विधानसभा में उठाएंगे गंगा के गिरते जलस्तर का मुद्दा,विकास के लिये शिक्षा ज़रूरी:चन्दन चौहान

(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर :मीराँपुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुवे क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया साथ ही शुक्रताल में मां गंगा के घटते जल स्तर पर चिन्ता प्रकट करते हुवे विधानसभा में इस मुद्दे को प्रभावी रूप से उठाने का आश्वासन दिया है।
मुज़फ्फरनगर के कस्बा भोकरहेड़ी में स्थित इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी का जहां मीराँपुर विधायक चन्दन सिंह चौहान द्वारा नवनिर्मित टॉयलेट कंपलेक्स का लोकार्पण फीता काटकर किया गया साथ ही आयोजित हवन यज्ञ में आहुति देकर विश्व शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर विधायक चन्दन सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का मस्तिष्क एक पिंजरे की भाँति है शिक्षा की जड़ें भले स्वादिष्ट न हो किन्तु फल मीठा होता है शिक्षा रूपी धन को न कोई चुरा सकता है न कोई बांट सकता है। शिक्षा के बिना व्यक्ति का विकास सम्भव नही है। युवा वर्ग सीमाओ के भीतर आवश्यकता के अनुसार ही मोबाइल का प्रयोग करे। हमारे गुरुओं ने सवेरे सोकर सवेरे जागने के संस्कार हमें दिये हैं। मोबाइल पर अनावश्यक समय व पैसे की बर्बादी न कर अपने कैरियर पर ध्यान दें तथा गुरुओं का बुजुर्गों का सम्मान करें । क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर जो भी मेहनत करनी पड़ेगी वह करेगें । शुकतीर्थ में माँ गंगा के घटता जल स्तर चिन्ता का विषय है वह विधानसभा में इस मुद्दे को उठायेंगे,मां गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिये सामूहिक प्रयास किये जाने की ज़रूरत है। विकास के साथ–साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये जुलाई माह में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रधनाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी, व एम एस कॉलिज मोरना के प्रधनाचार्य फूलचन्द्र आचार्य प्रेम शंकर मिश्रा,प्रबन्धक डॉ.कर्णवीर सिंह,अध्यक्ष मा.कर्मवीर सिंह,ओमबीर सिंह बाबा ,पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार,अजय कुमार,चेयरमैन प्रतिनिधि कवीन्द्र कुमार ,वेदवीर सिंह,अनुज कुमार छोटा, पँ.रामकुमार शर्मा,संजीव कुमार आर्य,जयवीर सिंह,बृजपाल सिंह,बिजेन्द्र लम्बरदार,हरपाल सिंह,उप प्रधनाचार्य रामेश्वरराम, रमेशचंद,अमित राणा,अमित कुमार,श्रीमती नीरू ,सुधा, रफीक अन्सारी आदि मौजूद रहे।