जीवा के नजदीकी सभासद प्रवीण पीटर ने किया कोर्ट में सरेंडर
न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

–
मुजफ्फरनगर। शहर के पचेंडा रोड स्थित फैक्ट्री में कारोबारी पर जबरन साझेदारी का दबाव बनाने और उससे लाखों रुपए हड़पने के मामले में सभासद प्रवीण पीटर ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में नई मंडी थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को ही प्रवीण पीटर के बेटे शैंकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
नई मंडी थाना क्षेत्र के संजय मार्ग निवासी मनीष गुप्ता ने गत 10 मई को नई मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कुछ लोगों पर पचेंडा रोड स्थित फैक्ट्री में जबरन साझेदारी का दबाव बनाने और इसके बाद मारपीट करते हुए लाखों की अवैध उगाही करने का आरोप लगाया था। नई मंडी थाना पुलिस ने एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर मामले में कुख्यात माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी, सचिन अग्रवाल, अमित गोयल उर्फ अमित बौना, अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा, शुभम बंसल, शैंकी मित्तल और सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ प्रवीण पीटर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से पांच नामजद आरोपी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर चुके हैं, जिनमें कुख्यात माफिया संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, अनुराधा माहेश्वरी, शुभम बंसल और शैंकी मित्तल शामिल है। कोर्ट इन सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर चुका है। इनमें से सभासद प्रवीण पीटर के बेटे शैंकी मित्तल को नई मंडी थाना पुलिस बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वहीं अब शुक्रवार को सभासद प्रवीण पीटर ने भी खुद को गुपचुप तरीके से कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रवीण पीटर के कोर्ट में सरेंडर करने की नई मंडी थाना पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई। वहीं, थाना पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।




