अपना मुज़फ्फरनगर
चिकित्सक दंपत्ति ने धोखाधड़ी कर हड़पे करोड़ों रूपये

शाहपुर के चौधरी नर्सिंग होम के मालिक, उनकी पत्नी व ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मुजफ्फरनगर। शाहपुर के एक चिकित्सक दंपत्ति ने एक ठेकेदार से करोड़ों रूपयों की धोखाधड़ी कर ली। चिकित्सक दंपत्ति द्वारा यह धोखाधड़ी ठेकेदार को ट्रस्ट के जाल में फंसाकर तथा उसे सब्जबाग दिखाकर की गयी। पीड़ित ठेकेदार ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद जनपद के ट्रोनिका सिटी में सेक्टर डी-1, जी-5 में स्थित चौधरी ट्रेडर्स कंस्ट्रक्शन के मालिक असलम पुत्र इलियास ने कोर्ट के आदेश पर शाहपुर थाने में कस्बे के प्रतिष्ठित चैधरी नर्सिंग होम के मालिक डॉ.जुनैद पुत्र अलीजान, उनकी पत्नी शहजादी और उनके ट्रस्ट एमजे एजुकेशन एंड चेरिटेबल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
असलम का कहना है कि वह ए-श्रेणी का ठेकेदार है और उसे वर्ष 2019 में डॉ जुनैद ने शाहपुर कस्बे में चांदपुर मार्ग पर ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की बिल्डिंग व चारदीवारी बनाने का ठेका दिया था। आरोप है कि जीएसटी व अन्य टैक्स से बचने के लिए दो मार्च 2019 को हुए इकरारनामे में निर्माण की वास्तविक कीमत अंकित नहीं की गई थी। इसके तहत बिल्डिंग निर्माण के दौरान बिजली सप्लाई व सब-मर्सिबल लगाने की जिम्मेदारी डॉ. जुनैद की थी। असलम का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद डॉ जुनैद ने बिजली कनेक्शन के लिए गारंटी राशि 14.98 लाख उसे बातों में उलझाकर अपने खाते से एनईएफटी करा लिए। इसके अलावा, असलम से ही 30 लाख रूपये डॉ जुनैद द्वारा अपनी पत्नी शहजादी के बैंक खाते में भी एनईएफटी कराए गए। पीड़ित ठेकेदार का कहना है कि हॉस्पिटल की बिल्डिंग निर्माण में उन्होंने कुल 6.76 करोड़ से अधिक का काम किया। आरोप है कि जब भुगतान करने के लिए डॉ जुनैद को कहा गया तो उन्होंने ठेकेदार को केवल 5.04 करोड़ का ही भुगतान किया। इसके अलावा, 1.70 करोड़ रूपये बिजली के बिल व अन्य रूप में दर्शाकर एनईएफटी कर दिए गए। बाकी के 44.98 लाख का भुगतान करने से डॉक्टर द्वारा स्पष्ट इंकार कर दिया गया। आरोप है कि डॉ. जुनैद ने नवनिर्मित हॉस्पिटल परिसर में मौजूद असलम की फर्म का करीब डेढ़ करोड़ रूपये कीमत का अन्य सामान, जिसमें क्रेन, जनरेटर, ट्रॉली, प्लंबिंग मशीन, लोहे का सरिया, स्क्रैप व अन्य सामान शामिल है, उसे भी अपने कब्जे में ले लिया है। अब डॉ.जुनैद द्वारा कांट्रेक्टर को अपहरण कर हत्या किए जाने की धमकियां दी जा रहीं हैं, जिससे कांट्रेक्टर को अपनी जान-माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। कांट्रेक्टर द्वारा पुलिस सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली गई, जिस पर कोर्ट के आदेश पर सोमवार को शाहपुर थाना पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।