मुजफ्फरनगर के सांझक में फरहान यूनानी क्लीनिक का हुआ उदघाटन

मुजफ्फरनगर के सांझक में फरहान यूनानी क्लीनिक का हुआ उदघाटन मुजफ्फरनगर में सांझक के निवासी मरहूम हजरत मौलाना रोजुद्दीन कासमी की याद में ए एंड एस फार्मेसी दिल्ली के तत्वावधान में एक यूनानी क्लीनिक की स्थापना की गई। क्लीनिक का उदघाटन UDO कन्वीनर व आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के संयोजक तहसीन अली असारवी एवं कलीम त्यागी अध्यक्ष उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन मुजफ्फरनगर एवं शहजाद त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस अवसर पर हकीम अता उर्हमान अजमली, ए एंड एस फार्मेसी दिल्ली के महाप्रबंधक और मास्टर नदीम मलिक अतिथि के रूप में शामिल हुए। आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के संयोजक तहसीन अली असारवी ने कहा कि यूनानी को हकीम अजमल खान ने अपने खून से सींचा था। इसलिए ही आज ये इस मकाम पर है। उन्होंने कहा कि ये बहुत कदीम पैथी है, जिसमें हर बीमारी का इलाज सम्भव है। इस मौके पर हकीम अताउररहमान अजमली ने कहा कि घर घर यूनानी – हर घर नूरानी व यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 हमारी तन्जीम का अहम हिस्सा है। इस मौके पर एम० आर ० डी० पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चौधरी तनसीर ने मेहमानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डॉ. एहसान चौधरी, हाफिज मोहम्मद कामिल कुरैशी, डॉ. मोहम्मद शाहरूख चौधरी, कलीम त्यागी अध्यक्ष उर्दू विकास संगठन मुजफ्फरनगर, डॉ. सलीम सलमानी, चौधरी मोहम्मद. तनसीर, गुलफाम अहमद, मास्टर नदीम मलिक , आशु चौधरी अध्यक्ष मुस्लिम जाट एसोसिएशन व चौधरी मुहम्मद साजिद,चौधरी मुहम्मद शादाब, हाफिज मुहम्मद अफ्फान, चौधरी मुहम्मद फरहान उपस्थित थे।