एन सी आर

कपल्स को टॉर्चर करके Paytm कराई नकदी.. बेड टच करते रहे, युवक से 5 लाख 60 K और लड़की से sex की डिमांड

पार्क मे खाकी का दामन हुआ दाग़दार..

सिपाही और होमगार्ड सहित 3 पर FIR, सस्पेन्शन

UP : गाजियाबाद में पार्क में घूम रहे मंगेतर कपल्स को पुलिसवालों ने पकड़ लिया और एक हजार रुपए पेटीएम से ट्रांसफर करा लिए। पुलिस वालों ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और छोड़ने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपए मांगे। करीब तीन घंटे तक उन्होंने कपल को परेशान किया। पीड़ितों की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच कराई तो आरोप की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना कोतवाली में 28 सितंबर की रात करप्शन की FIR दर्ज कर ली गई है। इन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है।

पार्क

पीड़ित युवती माही ( बदला नाम ) गौतमबुद्ध नगर जिले में बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग की रहने वाली है। युवती के मुताबिक वो अपने मंगेतर राहुल के साथ गाजियाबाद के साईं उपवन पार्क में घूमने आई थी। दोपहर करीब 12 बजे PRV की बाइक से तीन लोग वहां आ धमके। इसमें दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहने हुए थे और तीसरा सादा कपड़ों में था।

युवक से 5 लाख 60 K की डिमांड और लड़की से sex की....

युवती ने बताया, पुलिसवाले आते ही हमें डराने-धमकाने लगे। मेरे मंगेतर को थप्पड़ मार दिया। राकेश नामक पुलिसकर्मी ने 10 हजार रुपए मांगे। हमने डर की वजह से उनसे माफी मांग ली। उनके पैर भी पकड़े। परंतु उनको जरा भी फर्क नहीं पड़ा। राकेश ने मेरे साथ बहुत गंदा बर्ताव किया। मेरे साथ अवैध संबंध बनाने का भी दबाव डाला। पुलिसवालों के साथ जो तीसरा लड़का था, उसने हमसे 5 लाख 60 हजार रुपए मांगे। मेरे मंगेतर दोनों पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए थे। वो बहुत मिन्नतें कर रहे थे, लेकिन पुलिसवाले अपने मतलब के लिए मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोल रहे थे।

शिकायत के बाद घर आकर लौटाए पैसे.
..

पीड़िता ने बताया, पुलिसवालों ने हमें करीब तीन घंटे तक वहीं पर रोके रखा। मुझे गलत-गलत बातें बोलीं और मुझे गंदे तरीके से छुआ। आखिरकार एक हजार रुपए पेटीएम पर ट्रांसफर कराने के बाद उन्होंने हमें किसी तरह जाने दिया।पीड़ित युवती ने बताया, इस मामले की शिकायत हमनें गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों से की। जिसके बाद 22 सितंबर की रात 11 बजे पुलिसकर्मी राकेश और दिगंबर मेरे घर पर आए। उन्होंने एक हजार रुपए वापस किए और शिकायत करने पर धमकाया।

कांस्टेबल सस्पेंड, होमगार्ड होगा बर्खास्त…

पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने यूपी पुलिस के कांस्टेबल दिगंबर, होमगार्ड राकेश कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC सेक्शन- 323, 504, 342, 354(क)(1)(ii) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व 13 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं होमगार्ड को बर्खास्त करने की रिपोर्ट बनाकर जिला होमगार्ड कमांडेंट को भेज दी हैं।

@ghaziabadpolice
#Ghaziabad #UttarPradesh

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button