आतिशबाजी के दौरान पटाखा छुड़ाने वाली देसी गन से दोस्त का गुप्तांग उड़ाकर कर दिया क़त्ल

दीपोत्सव के दौरान हुई ह्रदय विदारक घटना… कातिल हुआ फरार…
दीपावली की आतिशबाजी के दौरान पटाखा छुड़ाने वाली देसी गन से दोस्त का गुप्तांग उड़ाकर कर दिया क़त्ल.. हत्यारोपी हुआ फरार
UP : गाज़ियाबाद में थाना लिंक रोड क्षेत्र के गांव झंडापुर में दीपोत्सव के दौरान आतिशबाज़ी के बीच हुए विवाद में एक दोस्त प्रदीप ने अपने दोस्त अफ़ज़ाल अंसारी के… pic.twitter.com/9TlLdfZCE5
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) November 13, 2023
UP : गाज़ियाबाद में थाना लिंक रोड क्षेत्र के गांव झंडापुर में दीपोत्सव के दौरान आतिशबाज़ी के बीच हुए विवाद में एक दोस्त प्रदीप ने अपने दोस्त अफ़ज़ाल अंसारी के पीछे गुप्तांग पर निशाना साधकर आतिशबाजी वाली नाल से फायर कर दिया। इससे दोस्त का गुप्तांग उड़ गया और उसकी मौत हो गई। @ghaziabadpolice ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धाराओं ने FIR दर्ज की हैं। इस मामले में हत्यारोपी फरार हैं। सीसी कैमरे की वीडियो भी वायरल हो रही हैं।
NCR में पटाखों पर लगे प्रतिबंध के बाद लोगों ने खूब पटाखे छुड़ाए। आतिशबाजी के बीच प्रदीप नाम के व्यक्ति ने अपने रूम पार्टनर अफ़जाल के शरीर के गुप्तांग को निशाना साधकर स्टील की नाल से आवाज करने वाला यंत्र चला दिया। इससे दोस्त का गुप्तांग उड़ गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत
झंडापुर गांव में किराए के मकान में नाटू उर्फ अफजाल अंसारी और उसका दोस्त प्रदीप पुत्र हरेराम रहते थे। दोनों मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। बीती रात दिवाली पर दोनों आतिशबाजी कर रहे थे। अतिशबाजी के दौरान दोनों में कहा सुनी हो गई तथा बात गाली-गलौज पहुंच गई। जिससे नाराज प्रदीप ने नाल में गन्धक पोटाश डाल कर उसके पीछे मलद्वार के पास सटाकर फायर कर दिया। जिससे उसका गुप्तांग भी उड़ गया। इस घटना की सूचना पुलिस को मिली तो घायल को पुलिस ने तुरंत एमएमजी हास्पिटल में भर्ती कराया ।जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । एसीपी भाष्कर वर्मा का कहना हैं कि दोनो दोस्त थे और झंडापुर में किराए पर रहते थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था । इसी बीच एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के ऊपर गंधक पोटाश से आवाज करने वाले यंत्र से फायर कर दिया।
@Uppolice #Ghaziabad
#Deepavali #Deepavali2023
#Jharkhand #Diwali