एन सी आर

पूर्व सैनिकों क़े हितो की रक्षा करेंगी डायनामिक वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन.. नोएडा में पहली बैठक हुई संपन्न

UP क़े ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पूर्व सैनिकों की सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता को नया आयाम देने के उद्देश्य से एक नई संस्था ‘डायनामिक वेटरन्स वेलफेयर एसोसिएशन’ (Dynamic Veterans’ Welfare Association) का गठन किया गया है।यह संस्था हाल ही में थल सेना, वायु सेना और नौसेना (त्रि-सेवाओं) से सेवानिवृत्त वीर सैनिकों द्वारा स्थापित की गई है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना, साथ ही उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। संस्था समाज में उनके सम्मान, गरिमा और अधिकारों की रक्षा के लिए भी कार्य करेगी।

संचालन और संरचना:

संस्था का संचालन एक चुनी हुई कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत हैं और महासचिव के रूप में बिशन सिंह को नियुक्त किया गया है। सचिव राजेंद्र चौधरी,उपाध्यक्ष रमेश अरोरा, कोषाध्यक्ष रामवीर चौहान क़े साथ ही समिति में वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को शामिल कर एक समर्पित टीम तैयार की गई है, जो नियमित रूप से पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए विचार-विमर्श करती रहेगी।

सामाजिक समन्वय..

संस्था डीएम, डीईओ, ईसीएचएस, सीएमओ सहित विभिन्न सिविल प्रशासनिक एवं सामाजिक संगठनों से समन्वय स्थापित कर पूर्व सैनिकों के हित में योजनाएं बनाएगी। इसके साथ ही पूर्व सैनिकों के परिवारों को सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्षम बनाने हेतु उनके अनुभव का उपयोग करेगी।
संस्था की पहली आम बैठक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “यह संस्था पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने और समाज सेवा में उनका योगदान सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम करती रहेगी।”

संपर्क…

जो भी पूर्व सैनिक या समाजसेवी इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 संपर्क संख्या: +91 9818965310

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button