रंजिश में फावड़े से काटकर की किसान की हत्या से सनसनी

अहमद हुसैन
सरधना-मेरठ।थाना रोहटा क्षेत्र में शनिवार की देर शाम डालमपुर गांव के जंगल में खेत पर पानी चलाने गए रिटायर्ड सैनिक की फावड़े से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई। इस संबंध में मृतक के बेटे ने गांव के ही पिता पुत्र को नामजद किया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव के जंगल में हुई हत्या को लेकर गांव में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक गांव डालमपुर निवासी रिटायर्ड सैनिक जोगिंदर (60)पुत्र तिलकराम शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे गांव के जंगल में खेत पर सिंचाई करने गया था । घटनाक्रम के मुताबिक शाम के लगभग 5 बजे पहले से घात लगाए खेत पर बैठे दो लोगों ने जोगेंद्र की फावड़े से ताबड़तोड़ वार करके गर्दन रेतकर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए बाद में जंगल में पहुंचे कुछ किसानों ने जोगिंदर का शव खून से लथपथ पड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस और भारी भीड़ जमा हो गई पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि मृतक जोगेंद्र की धार धार फावड़े से गर्दन काट कर हत्या की गई है पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हावड़ा भी बरामद करने का दावा किया है । रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक जोगेंद्र की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर के मौत के घाट उतार दिया गया और हत्यारे आराम से फरार हो गए सूचना पाकर मौके पर सीओ सरधना आरपी शाही भी मौके पहुंचे जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने योगेंद्र का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक जोगेंद्र का पड़ोसी शेखर पुत्र बलबीर से जमीनी विवाद चल रहा है।इसे लेकर शेखर ने अपने पिता गुलबीर पुत्र वीरेंद्र के साथ मिलकर फावड़े से गला काट कर हत्या कर दी और फरार हो गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना का शिकार जोगिंदर के पुत्र की ओर से उक्त दोनों आरोपियों को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। सीओ सरधना ने बताया कि नामजद हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।