CO सदर ने की प्रधान से अभद्रता, SP ने हल्का बदलने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया

मुजफ्फरनगर में पुरकाजी ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष के साथ सीओ सदर द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। जिसके बाद दर्जनों ग्राम प्रधानों ने थाने में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार 16 मई को थाना छेत्र के गांव से एक विवाहिता अपने तीन बच्चो को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया गया।उक्त प्रकरण में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब विवाहिता अपने वकील ओर प्रेमी के परिजनों के साथ सीओ सदर हेमंत कुमार के ऑफिस पहुची ओर बयान दर्ज कराए।महिला के ससुरालियों को उसके सीओ सदर के यहा होने की सूचना मिली तो वे ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष शक्ति मोहन के साथ सीओ से वार्ता करने गए।तो आरोप है की सीओ सदर ने दुर्व्यवहार कर उल्टा उनके ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर गेट आउट कह दिया।
जिस कारण दर्जनों ग्राम प्रधानों ने पुरकाजी थाने पहुचकर धरना प्रदर्शन कर सीओ को मौके पर बुलाकर माफी मंगवाने की मांग रखी।हंगामे की सूचना पर थाने पहुचे एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार ने ग्राम प्रधानों को समझाया।
ग्राम प्रधानों ने एसपी क्राइम से सीओ सदर का हल्का बदलने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कर दिया।
एसपी क्राइम ने बताया की ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया है की आगे से किसी के साथ अभद्रता नही होगी।
धरना प्रदर्शन में शक्ति मोहन,सुनील गुज्जर,सचिन गुज्जर,धीरसिंह गुज्जर,दीपचंद,रतनसिंह,विनय गुज्जर,आदेश गुज्जर,सन्नी मुखिया,गोपाल,सुंदर,नीटू, मनोज चौहान सहित जिला पँचायत सदस्य अरुण त्यागी मौजूद रहे।
उधर भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने जिम्मेदार लोगों के साथ सीओ सदर द्वारा किए दुर्व्यवहार के मामले में नाराजगी व्यक्त कर मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा को थाने भेजा और पूरे मामले की जानकारी ली।