अपना मुज़फ्फरनगर
ओपन मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन का हुआ आयोजन, ललित बने चैंपियन

मुजफ्फरनगर मे आयोजित ओपन मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन में देश भर से आई प्रतिभाओं ने अपना दम दिखाया।
यहां मिस्टर इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन ललित आर्यव्रत रहे। कार्यक्रम संयोजक मिस्टर इंडिया अहसान सैफी ने बताया कि यहा सरफराज, लक्ष्मन,वसीम विजई रहे। अतिथि वीतेंद्र सिंह पंवार, अकरम अजीज, सुभाष सेन रहे।
जज की भूमिका में कामेश्वर त्यागी की मौजूदगी रही। मुख्य अतिथि राणा ग्रुप के चेयरमेन जाकिर अली राणा रहे।