राजनीति

ब्लॉक प्रमुख चुनाव संपन्न, 16 में से 11 पर बीजेपी का कब्ज़ा

शब्बीर अहमद सैफी

बुलंदशहर: प्रदेश में संपन्न हुए ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का परिणाम आने के बाद ज्यादातर सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जनपद में भी अधिकतर ब्लॉक प्रमुख के लिए भाजपा प्रत्याशी का ही चयन हुआ है। जनपद में ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन से लेकर परिणाम तक एक-दो जगह छिटपुट घटनाओं के आलावा पूरा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। नामांकन के दौरान भाजपा के छह प्रत्याशियों के सामने किसी ने पर्चा ही दाखिल नहीं किया। जिसके चलते अनूपशहर से अतुल कुमार (भाजपा), डिबाई से रेखा देवी (भाजपा), ऊंचागांव से माया शर्मा (भाजपा), लखावटी से ईश्वर मावी (भाजपा), पहासू से दिवारानी (भाजपा), खुर्जा से मोनिका (भाजपा) ने निर्विरोध जीत हासिल की है। जहांगीराबाद से भी सपा प्रत्याशी कविता ने अपना नामांकन वापस ले लिया था जिस कारण भाजपा प्रत्याशी संगीता सिंह का निर्विरोध चयन हुआ।
बुलंदशहर सदर सीट से हाजी यूनुस की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी सीमा परवीन ने बहुत बड़े अंतर से भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह को शिकस्त दी। सीमा परवीन की जीत जनपद में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सबसे अधिक अंतर से हुई जीत है।शनिवार को हुए मतदान में सदर ब्लॉक के 97 बीडीसी में से 96 ने वोट डाला। जिसमे दोपहर बाद हुई मतगणना में सीमा परवीन को 93 तथा भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह को 2 वोट मिले। जबकि एक वोट निरस्त हो गया। बुलंदशहर सदर ब्लॉक सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा परवीन और निर्दलीय प्रत्याशी रिजवाना ने नामांकन किया था। जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी रिजवाना को एक भी वोट नहीं मिली।
स्याना में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में निर्दलीय प्रयाशी ललिता चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी शिखा त्यागी को कांटे की टक्कर के बाद शिकस्त दी है। ललिता चौहान ने काफी नजदीकी जीत हासिल की है। निर्दलीय प्रत्याशी ललिता चौहान ने 3 मतों से बीजेपी प्रत्याशी शिखा त्यागी को हराया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ललिता चौहान को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें पहले सर्टिफिकेट दिलाने के लिए बुलंदशहर और बाद में उनके गांव हाजीपुर पहुंचाया। स्याना ब्लॉक के 53 बीडीसी सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। जिनमे से 27 ने निर्दलीय प्रत्याशी ललिता चौहान के पक्ष में तथा 24 ने बीजेपी प्रत्याशी शिखा त्यागी के पक्ष में वोट डाले। जबकि दो बीडीसी सदस्यों के वोट निरस्त हो गए। हालाकिं बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने हार का ठीकरा पुलिस-प्रशासन के सिर पर फोड़ा है। विधायक ने आरोप लगाया कि बीडीसी सदस्य को बंधक बनाने वाले आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। उनकी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
ऊंचागांव ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी माया शर्मा को निर्विरोध चुना गया। उनके सामने किसी ने भी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना पर्चा नहीं भरा। नरसेना निवासी माया शर्मा पत्नी चेतन शर्मा पिछली पंचवर्षीय योजना में नरसेना की ग्राम प्रधान रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए गांव में विकास कार्य कराया जिसके चलते उनका ग्राम प्रधान से ब्लॉक प्रमुख तक का सफर आसान हो गया।
अगौता ब्लॉक पर हुए मतदान में भाजपा प्रत्याशी रेनू चौधरी ने भारी अंतर के साथ ब्लॉक प्रमुख पद पर जीत हासिल की है। कुल 62 बीडीसी सदस्यों ने अपना वोट डाला जिनमे से 41 वोट पाकर रेनू चौधरी विजयी हुई तथा रालोद-सपा के संयुक्त प्रत्याशी ब्रजपाल तेवतिया को मात्र 20 वोट ही मिल सकी। जबकि एक वोट निरस्त हो गया।
सिकंदराबाद ब्लाक से नामांकन भरने वाली प्रत्याशी रीना भाटी पत्नी मनीष भाटी तथा आशा भाटी पत्नी पुष्पेंद्र भाटी में से आशा भाटी ने रीना भाटी को टक्कर देते हुए जीत हासिल की है। शनिवार को हुए मतदान में आशा भाटी ने 124 वोटों में से 71 वोट हासिल की। जबकि रीना भाटी को 50 वोट मिल सके तथा 3 वोट निरस्त हो गए।
अरनियां ब्लॉक प्रमुख की सीट पर दो निर्दलीय प्रत्याशियों कपिल और रामेश्वरी ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके चलते बीजेपी के सुरेन्द्र निर्विरोध निर्वाचित हुए।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button