5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होगी भाकियू की महापंचायत

लोकतांत्रिक देश में किसानों की नहीं सुन रही सरकार:टिकैत
अहमद हुसैन
मेरठ में सरधना क्षेत्र के कस्बा करनावल में भाकियू कार्यकर्ता राजकुमार करनावल के भाई की सगाई समारोह में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सरकार पर जमकर बरसे।यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में सरकार किसानों की बात नहीं मान रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करेगी जब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने 5 सितंबर की मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत में बड़ा फैसला लेने का भी ऐलान किया। इसके अलावा 22 जुलाई से संसद कूच को लेकर भी रणनीति बनाकर संसद घेरने का ऐलान किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को करनावल में भाकियू नेता राज कुमार चौधरी के यहां एक समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्हें पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि पिछले आठ माह से काले कृषि कानूनों को लेकर देश का अन्नदाता बॉर्डर पर डटा हुआ है,लेकिन सरकार बात मानने को कतई तैयार नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस तरह की व्यवस्था कतई नहीं चलती। लेकिन तानाशाह सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। राकेश टिकैत ने दो टूक कहा कि हमने सरकार को दो महीने का समय दिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में एक निर्णायक महापंचायत होने जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व राजस्थान सहित पूरे देश से किसान पहुंचेंगे। संयुक्त मोर्चे की इस निर्णायक महापंचायत में इस बेजुबान सरकार के खिलाफ बड़ा ऐलान किया जाएगा। बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से मांगे मनवाने के लिए उन्होंने आगामी 22 जुलाई से संसद के बाहर भी घेरा डालो डेरा डालो शुरू करने का ऐलान किया है। जहां प्रति दिन 200 किसान बसों द्वारा संसद के बाहर धरने पर जाएंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए सवाल में राकेश टिकैत ने साफ कहा कि सरकार के पास अभी भी वक्त है सरकार किसानों की बातें मान ले। बातचीत के दौरान उनके साथ भाकियू के जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी, तहसील अध्यक्ष अशफाक चौधरी, राजकुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
True story