राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कमेटी का हुआ गठन, जुझारू शिक्षको को मिली अहम जिम्मेदारियां

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष बने अरविंद बालियान
डॉ. संजीव वर्मा होंगे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लोकेश महामंत्री
मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें संरक्षक पद पर रविंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पद पर अरविंद मलिक व महामंत्री पद पर लोकेश वशिष्ठ के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डॉ. संजीव कुमार वर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यकारी अध्यक्ष संजय गिरी को बनाया गया है। उपाध्यक्ष पद पर सोनू कुमार, रूपक राणा, महबूब अली, गीता बालियान को जिम्मेदारी दी गई है। संयुक्त महामंत्री पद पर निशुतोश,विनेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद,अलका राणा व मंजुला को नियुक्त किया गया है।कोषाध्यक्ष मंजू रानी होंगी। मीडिया प्रभारी गुलफाम अहमद को बनाया गया है। इसके अलावा कार्यालय प्रमुख पद पर निखिल कुमार को नियुक्त किया गया है।
शिक्षक समाज का आईना, पुरानी पेंशन बहुत जरूरी


राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने शिक्षकों के निर्वाचन और शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि शिक्षक समाज का आईना है और शिक्षकों को दुखी नही देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व प्रमोशन की मांग पूरी करने के लिए उत्तर प्रदेश में शैक्षिक महासंघ बहुत तेजी के साथ काम कर रहा है और इसकी सफलता व सकारात्मक परिणाम जल्द अवश्य ही मिलेंग। शिक्षकों के इन प्रमुख कार्य व मांगो को कराने के लिए महासंघ का नेतृत्व दिन रात एक किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक एकजुट होकर मेहनत से राष्ट्र हित में काम करते रहे। वही शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार ने समारोह में कहा कि शिक्षक समाज को आगे ले जाता है और वह हमेशा दीपक की तरह जलकर रोशनी करता है उसके काम का कोई मूल्य नहीं है। परिक्रमा रोड पर एक बैंकट हाल में आयोजित शिक्षक निर्वाचन शपथ ग्रहण समारोह के भव्य कार्यक्रम में दोनों ही वक्ताओ ने शिक्षकों को संबोधित किया।
बता दे कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद इकाई के गठन हेतु बैंकट हाल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया में भारी उत्साह के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सभी पदों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके बाद सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया किया गया। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में पूर्ण लगन निष्ठा ईमानदारी व मेहनत से रात दिन कार्य करने हेतु शपथ ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, डा.आलोक कुमार व चुनाव अधिकारी विजेंद्र कुमार कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई शामली तथा चौधरी रविंद्र पवार संयुक्त महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उपस्थिति रही ।




