मिस्टर एंड मिस इंडिया के ऑडिशन में दिखा हुस्न का जलवा, 18 को होगा फिनाले

लियाकत मंसूरी
मेरठ में मंगलवार को एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर एंड मिस इंडिया-2021 का ऑडिशन शास्त्रीनगर में किया गया, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें सिंगिंग का जजमेंट शालिनी जोहरी, अमित जैन, इस्तियाक भारती, अकील अहमद और डांस का जजमेंट दीपक कुमार, दीपक माइकल, सादिक अख्तर और मॉडलिंग का मोहम्मद वसीम, अर्शी कुरैशी और मन्नत चौधरी ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. फकरे आलम खां और अमरीन अली खान आदि रहें। कार्यक्रम के आयोजक रोहित कुमार लिसाड़ी, रोहित सैनी और मोनू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का फिनाले 18 सितंबर को किया जाएगा, जिसके ऑडिसन दिल्ली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, ओडिशा, नोएडा, जयपुर और नैनीताल में किए जायेंगे। ऑडिशन को सफल बनाने में जाकिर हुसैन, सारंग गुप्ता, करिश्मा राजपूत, आयुषी शर्मा, शिवा मंगवाना आदि का अहम योगदान रहा।
ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाई प्रतिभा
मेरठ के मोदीपुरम स्थित वंदिनी होटल में मिस्टर एंड मिस यूनिवर्सल इंडिया एम्बेसेडर-2021 के लिए ऑडिशन हुआ। इस दौरान मॉडल्स ने अपनी प्रतिभा दिखाई। आयोजक ज्यूति चौधरी ने बताया कि सेमिफाइनल दिल्ली में होगा। ऑडिशन के दौरान जिन मॉडल्स का चयन होगा, उसका ग्रांड फिनाले गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस शो के जूरी सदस्य हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, कर्तिका मान, चाहत खन्ना, रोहन गंडोतरा, सिंगर दीप मनि होंगे।