एन सी आर

स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में मेरठ कैंट रहा दूसरे स्थान पर

ग्रोइंग प्यूपिल की टीम, कैंट बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया खुशी का इजहार
मेरठ।
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में मेरठ कैंट को देश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर ग्रोइंग प्यूपिल की टीम, कैंट बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने छावनी परिषद् कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्षा अदिति चंद्रा ने छावनी परिषद केअधिकारियों, कर्मचारियों तथा छावनी क्षेत्र की जनता को बधाई दी। कहा कि यह छावनी परिषद् के सीईओ नावेंद्र नाथ के नेतृत्व में सैनिटेशन की टीम तथा छावनी के सभी विभागों के संयुक्त परिश्रम का परिणाम है। स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरी बार भी मेरठ कैंट देश में शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मेरठ छावनी परिषद तथा जनता के बीच संवाद स्थापित करने का कार्य किया, जिसका सकारात्मक परिणाम मिला और सिटीजन फीडबैक में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। उन्होंने कहा कि उनकी टीम मेरठ छावनी को सहयोग करती रहेगी और उनका प्रयास होगा कि 2022 के स्वच्छता सर्वेक्षण मेरठ प्रथम स्थान पर हो। स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ रैंकिंग के लिए छावनी परिषद के सहायक अभियंता पीयूष गौतम, सैनिटेशन इंचार्ज वीके त्यागी, सफाई निरीक्षक आशुतोष गंगवार, योगेश यादव, शंकर दयाल शर्मा के साथ ग्रोइंग प्यूपिल की साधना मित्तल, रीना सिंघल, राजेश सिंघल, काजल, मोहित कथूरिया तथा रविन्द्र कुमार आदि ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button