पिटाई मामला गर्माया: केंद्रीय मंत्री के विरोध में शौरम में 26 को होगी महापंचायत

(मंत्री संजीव बालियान का बयान)
मुजफ्फरनगर में शाहपुर क्षेत्र के गांव सौरम में केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान की मौजूदगी में रालोद कार्यकर्ताओं की पिटाई का मामला गर्मा गया है। इस मामले में शाहपुर थाने पर हुई बडी पंचायत में रालोद, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने पहुंचकर इस आंदोलन में सहभागिता की बात कही। शाहपुर थाने पर हुई पंचायत में देर रात फैसला हुआ कि इस मामले में 26 फरवरी को शौरम में महापंचायत होगी। इस मामले में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को नामजद कराते हुए थाने पर तहरीर भी दी गई है। हालांकि बाद में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वहां कोई हमला नहीं हुआ, कुछ लोगों ने तेहरवी में उनकी मौजूदगी को लेकर नारेबाजी की थी, जिसको लेकर यहां मामूली कहासुनी हुई है।
यहां मुख्य वक्ताओं में पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मन्त्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, ब्लाॅक प्रमुख अनुज बालियान, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सुरेन्द्र सिंह, सहेन्द्र सिंह, विपिन बालियान, बिजेन्द्र बालियान, विरेन्द्र सिंह गोयला, बिजेन्द्र, भीष्म प्रधान, मा. देवेन्द्र सिंह, राज सिंह आर्य, सत्यवीर सिंह, विरेन्द्र गोयला आदि ने कहा कि हमले में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए है, जिनमें तीन लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। मैडिकल परीक्षण के बाद थाने पर तहरीर दी गई। जिसमें प्रदीप पुत्र ब्रजपाल, योगेश पुत्र राजवीर, पिंकार पुत्र सतपाल, राजेन्द्र पुत्र निरंजन, सतपाल पुत्र दरियाव सिंह के घायल होने की बात बताई गई है। आरोप है कि मंत्री संजीव बालियान ने अपने 25 साथियों के साथ यह हमला किया। संगीन धाराओं में यह मुकदमा दर्ज कराने के लिये तहरीर दी गई थी। पंचायत में सौरम, रसूलपुर जाटान, काकडा व गोयला के किसानों की अधिकता रही। यह संख्या हजारों में हुई, तो पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गये। तत्काल ही एसडीएम बुढाना व सीओ भी मौके पर पहुंच गये। गुस्साये किसानों ने शाहपुर -मंसूरपुर मार्ग पर जाम भी लगवा दिया। यहां ग्रामीणों के सहयोग से एक कमैटी बनाई गई, जिसमें विरेन्द्र गोयला, जितेन्द्र बालियान, सत्येन्द्र, अनुज बालियान, राजेन्द्र काकडा, जितेन्द्र, सुभाष, तनवीर प्रधान सौरम व बिजेन्द्र प्रधान शाहजुड्डी को शामिल किया गया। पंचायत में तय हुआ कि अब कोई भी भाजपा नेता किसी भी गांव में नहीं घुसना चाहिए। इस मामले में 26 फरवरी को पंचायत बुलाई गई है, जिसमें अगले आंदोलन की रणनीति तय होगी। केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने मंगलवार को डाक बंगले पर इस मामले में मीडिया को बुलाकर अपना पक्ष रखने की बात कही।