दुल्हैड़ा पहुंचे तोगड़िया, हिंदू समाज को जागृत करने के लिए कहा

मेरठ। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का बुधवार को मेरठ आगमन हुआ। प्रेमपाल चौहान के निवास स्थान ग्राम दुल्हैड़ा में उन्होंने बैठक की। डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं से संगठित होने, हिंदू राष्ट्र निर्माण की मांग करने के लिए संबोधित किया।
कार्यक्रम में हिंदुत्व रक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। सरकार से तबलीगी जमात पर बैन, जनसंख्या नियंत्रण कानून संबंधी मांगों का प्रस्ताव तैयार करने, सभी हिंदुओं से एक होकर राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश, प्रदीप त्यागी, कौशल वर्मा, शरद गुप्ता, अभिषेक दीक्षित, अरुण गोयल, उज्जवल अग्रवाल, कपिल सैनी, कुलदीप त्यागी, रविंद्र ध्यानी, महेंद्र त्यागी, ईश्वर त्यागी आदि पदाधिकारी मौजूद रहें। इसके बाद प्रदीप त्यागी के आवास पर डॉक्टर तोगड़िया ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। हिंदू समाज को जागृत करने के लिए कहा। साथ ही संगठन विस्तार कर हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।