1857 से जुडे 21 स्थलों को समाहित करता है मेरठ का क्रांति पथ: डीएम
केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने शहीद स्मारक पर अखंड ज्योति पर दी पुष्पांजलि
मेरठ। आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय (शहीद स्मारक) पर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने अखंड ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्तूप व शहीद मंगल पांडे की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने मेरठ की उच्चीकृत पांच वीथिकाओं का लोकार्पण व मेरठ क्रांति पथ का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर क्रांति पथ का गाईडेड टूर (विद्यार्थियों के लिए) भी किया गया।
राज्यमंत्री मत्स्य, पशुधन एवं डेयरी भारत सरकार डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि मेरठ का राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय पश्चिमी उप्र का नंबर वन संग्रहालय है। उन्होने कहा कि संग्रहालय में वीथिकाओं के माध्यम से आम आदमी व ग्रामीण क्षेत्रो के लोगों के 1857 की क्रांति में किये गये योगदान व बलिदान को भी बखूबी दिखाया गया है, यह भावी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगा तथा उनमें देशभक्ति की भावना जागृत कर ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से अपने देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर उन्होंने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर अनेकता में एकता व भाईचारे का संदेश दिया। राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव व चौरी चौरा महोत्सव के आयोजन से आमजन को अपने गौरवशाली इतिहास को पुन: जानने का अवसर मिला है तथा इस प्रकार के आयोजन से ऐसे वीर व बलिदानी जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध हुयी। यह भारत के गौरवशाली इतिहास व शहीदों द्वारा किये गये बलिदान को दशार्ता है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान व भावी पीढी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर, विधायक सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाधिकारी के बालाजी, नगर आयुक्त मनीष बसंल, अपर आयुक्त मेघा रूपम, राजकीय संग्रहालयाध्यक्ष पतरू सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन, स्काउट गाइंड आदि उपस्थित रहें।
पांच उच्चीकृत वीथिकाओं का लोकार्पण किया
जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनायी गयी पांच उच्चीकृत वीथिकाओं का लोकार्पण किया। इन वीथिकाओं में स्वाभिमान, स्वराज, संघर्ष, संग्राम व संकल्प है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा मेरठ क्रांति पथ का शिलान्यास भी किया गया। यह क्रांति पथ लगभग 4.1 किमी का है, जिससे 1857 की क्रांति से जुड़े 21 स्थलों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पैदल यह मार्ग करीब 01 घंटे का है तथा बस या अन्य चार पहिया वाहन से 10 से 20 मिनट लगेगा।
शहीद स्मारक पर समाप्त होती है यात्रा
उन्होंने बताया कि इन 21 स्थलों में 195 दिल्ली रोड, शहीद स्मारक, सदर बाजार, सदर थाना, पुलिस स्ट्रीट, वेस्ट एंड रोड, आफिसर्स मैस, काली पल्टन मंदिर, 20वीं नेटिव रेजिमेन्ट, एमएच रोड बंगला, सैन्ट्रल रेस्ट पाइं, 11वीं नेटिव रेजिमेन्ट, परेड ग्राउंड रेजिमेंट, थर्ड नेटिव लाइट रेजिमेंट, चार्ल्स डॉसन का घर, चार्लोट चैम्बर, बंगल नं0-241, कैप्टन एससी क्रेज का घर, बर्न डाउन बंगला, क्रामिकल स्मिथ का घर व मिलेट्री अस्पताल है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा शहीद स्मारक से प्रारंभ होते ही शहीद स्मारक पर समाप्त होती है।