पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए प्लास्टिक: ममता मालवीय

–बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन डे
मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल तथा नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के अंतर्गत किला रोड स्थित बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक एलिमिनेशन डे मनाया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अपने घरों में आने वाले चिप्स, बिस्कुट, दुग्ध आदि के रैपर को एकत्र कर विद्यालय में जमा कराया गया, जहां से प्लास्टिक कचरे को नगर निगम को सौंपा गया। ऐसा करने वाला बीएनजी इंटरनेशनल स्कूल पहला विद्यालय है। कार्यक्रम में नगर निगम की अपर आयुक्त ममता मालवीय मुख्य अतिथि रहीं।
इस अवसर पर बोलते हुए अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय ने कहा कि प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध होना चाहिए, क्योंकि यदि हम प्लास्टिक का रिसाइकल भी करते हैं तो भी हम पर्यावरण को नुकसान ही पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत पहले से प्लास्टिक के बहुत से विकल्प मौजूद हैं, हमें उनका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा के बच्चों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की शपथ लेनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन मेरठ के ब्रांड मैनेजर रवि शेखर ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर बहुत ज्यादा ज्यादा जागरूक हो रही है। जो देश के लिए एक शुभ संकेत है। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर मंयक मोहन, विनम्र रस्तोगी, संजय अग्रवाल, महेश चौहान, प्रियंशा सतेजा तथा मुक्ता जी आदि का विशेष योगदान रहा।
कचरे को इधर उधर डालने से रोके बच्चे
ग्रोइंग प्यूपिल की अध्यक्ष अदिति चन्द्रा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का उद्देश्य है कि बच्चे अपने घर तथा अपने आसपास के लोगों को पानी की बबार्दी करने तथा कचरे को इधर उधर डालने से रोक सके। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को इस मुहिम के साथ जोड़ा जा रहा है।
नगर निगम को दे प्लास्टिक कचरा
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन दिवस हमारे लिए सिर्फ एक इवेंट नहीं है, बल्कि हम अपने बच्चों में स्वच्छता जल संरक्षण तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन की आदत बनाएंगे और हर 15 दिन में नगर निगम को प्लास्टिक कचरा देंगे।