साँझी विरासत पार्टी विधानसभा चुनाव में देगी टक्करः मोहित मिश्रा

सरकार बनने पर पिछडो व अति पिछडो की पीड़ा को हरना होगी प्राथमिकता
मुजफ्फरनगर। साँझी विरासत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यूपी की सभी सीटों पर साँझी विरासत पार्टी अपने दुरंधरो को चुनावी मैदान में उतारकर सत्तासीन भाजपा को उत्तर प्रदेश से साफ कर जीत दर्ज करेगी। साँझी विरासत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहित मिश्रा ने कृष्णापुरी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान सत्तासीन भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग का शोषण किया जा रहा हैं। इसके अलावा बताया कि झुटे वादों को लेकर सत्ता कब्जाने वाली भाजपा सरकार केवल अपना विकास कर रही है। उत्तर प्रदेश के युवा बेरोजगारी की मार को झेल रहे हैं। मजदूर तबके के लोग बेरोजगारी के कारण रोजमर्रा के खर्चो को भी पूरा नही कर पा रहे हैं, जो भीख मांगने की राह पर कदम बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि साँझी विरासत पार्टी बिना गठबंधन के ही उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने दुरंधरो को उतारकर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साँझी विरासत पार्टी जनता की पीड़ा को हरने व सरकारी योजनाओं को पात्र लोगो तक पहुंचाने का काम करेगी। धरातल पर रहने वाला व निचले तबके की पीड़ा से परिचित नेता ही प्रदेश का उद्धार कट सकता हैं, जब तक किसी भी दुर्लभ या असहाय युवक की पीड़ा को समझा या महसूस नही जाएगा तब तक कोई भी नेता उस प्रदेश का उद्धार नही कर सकता। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए कई सादिया बीत चुकी हैं, लेकिन हमारे देश को आजादी दिलाने वाले महारथियों की कुर्बानियां भूल चुके हैं, साँझी विरासत पार्टी के द्वारा सभी आजादी के विरो को याद करने व उनकी जयंती को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि साँझी विरासत पार्टी की सरकार बनने पर आजादी की लड़ाई के दौरान शहीद हुए वीर जवानों को व उनके परिजनों को सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा व मौजूदा सरकार में भी अमर शहीदों की जयंती पर उनको याद नही किया जाता और न ही शहीदों के परिजनों को कोई किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। मौजूदा सरकार हादसे का शिकार होने वालों को दस दस लाख रुपये देने की घोषणा कर सकती है मगर देश मो आजादी दिलाने के लिए भारत माँ के लिए खून बहाने वालो के परिजनों को कोई किसी प्रकार की सुविधा नही दे सकती। साँझी विरासत पार्टी की सरकार आने पर देश को आजादी दिलाने के दौरान शहीदों की जयंती व उनके परिजनों को सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराने का काम करेगी। इस दौरान मोहित मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष, नवीन कुमार, आजाद, अजय शास्त्री आजाद, प्रशांत कुमार आजाद, शुभम मिश्रा आजाद, शशांक मिश्रा आजाद आदि लोग मौजूद रहे।