देश

हवस के पुजारी ने कर दिया डबल मर्डर, पुलिस ने क़ातिल को जेल भेजा

नसीम रोशन 
देहरादून। पटेल नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सरफिरे ने अपनी शारीरिक हवस के चलते पति पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगा तो आसपास के लोगों ने मिलकर उसे घेर लिया और सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को धर दबोचा।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि गुरप्रीत सिंह ने थाना पटेल नगर पर आकर सूचना दी कि विद्या विहार फेस 2 लेन नंबर9 पथरी बाग में एक व्यक्ति ने पति पत्नी की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पटेल नगर कोतवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार होने की फिराक में छिपे आरोपी को मौके से ही धर दबोचा। बताया गया है कि 27 वर्षीय साबी उर्फ सपना पत्नी राजेन्द्र सिंह डोगरा व 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह डोगरा पुत्र नरेंद्र डोगरा निवासी खालसा होटल घंटाघर देहरादून अपने पति राजेंद्र सिंह डोगरा के साथ फ्लैट में आरोपी47 वर्षीय हरद्वारी लाल पुत्र बदलू हाल निवास विद्या विहार पथरीबाग मूल निवासी ग्राम बरई थाना चंदौसी मुरादाबाद के साथ रह रही थी। शुक्रवार की देर रात्रि तीनों ने मिलकर शराब का सेवन किया और बाद में सरफिरे हरद्वारी लाल ने अपनी हवस को मिटाने के लिए सपना को कमरे में आने के लिए कहा जब सपना ने कमरे में आने से मना किया और विरोध किया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई।इसी बीच आरोपी ने सपना के सर पर रसोई से तवे को लाकर वार कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई पत्नी की हुई मौत को देखकर जब पति महा आया तो उसके सर पर भी आरोपी ने बार कर दिया। जिससे उसकी भी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगा तो आसपास के लोगों ने शोर शराबा सुनकर आरोपी को घेर लिया और सूचना पुलिस को दी। दोहरे हत्याकांड की जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पंत, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिंह यादव, एसएसआई पटेलनगर विवेक राठी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी हर्श हर्ष अरोड़ा, एचसीपी जेपी गौड, कांस्टेबल गोपाल सिंह, सूर्य प्रताप, सचिन मौके पर पहुंचे और दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचा पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर उसे जेल भेजा। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयोग किए गए तवे को भी बरामद कर लिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी से की गई पूछताछ में पता चला कि अवैध संबंधों के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवाया।

कुछ दिन पहले ही सपना से हुई थी मुलाक़ात 
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी हरद्वारी लाल की पहचान कुछ दिन पूर्व भी सपना से हुई थी। बताया गया है कि आरोपी मजदूरी करता है। वही सपना और उसका पति भी मजदूरी का काम करते थे। सपना के साथ वी बातचीत के बाद आरोपी ने उन्हीं के साथ रहने की ठान ली थी और पटेल नगर थाना क्षेत्र में अपने नाम की आईडी पर किराए पर मकान लिया और सपना व उसके पति को साथ में लेकर रहने लगा था। सूत्रों की माने तो मृतका के संबंध आरोपी के साथ बन गए थे। यही नहीं उनके अवैध संबंधों के बारे में पति को भी भनक पड़ गई थी। शुक्रवार की रात्रि शराब पीने के बाद जब अपनी हवस को मिटाने के लिए हरद्वारी लाल ने सपना को कमरे में बुलाने का प्रयास किया तो उसके पति ने विरोध किया जिसके चलते आरोपी ने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

पुताई का काम करता है क़ातिल,सपना को बनाना चाहता था वाइफ
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले विद्या विहार पथरी बाग थाना पटेल नगर मूल निवासी ग्राम बरई थाना चंदौसी मुरादाबाद हरद्वारी लाल पुत्र बदलू हाल पुताई का काम करता है। और सपना को अपने पत्नी के रूप में देखने लगा था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने बताया की पूर्व में हम लोग पहले लाल पुल के पास एक ही मकान में किराए पर रहते थे। पिछली 11 तारीख को सपना व उसके पति के सात इस मकान में रहने आए थे। सपना व उसके पति ने कई बार मुझसे पैसे उधार मांगे गये थे।यही नही 40 हजार रुपये उन पर उधार थे।इसी की एवज में मेरे सपना के साथ नाजायज ताल्लुक बन गये थे। दो-तीन बार सपना के साथ संबंध भी बनाए गये। दिनांक 18 फरवरी 2022 की रात को हमारे कुछ अन्य जानने वाले साथी लक्ष्मी, आतिफ और डबराल इसी फ्लैट में बबलू व सपना के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में पैसों के लेन-देन को लेकर मेरी सपना और उसके पति के साथ कहासुनी हो गयी और इसी को लेकर हमारे बीच झगड़ा काफी बढ गया। झगडा बढता देखकर लक्ष्मी, आतिफ तथा डोभाल वहां से चले गये। उन लोगो के जाने के कुछ देर बाद हमारा झगडा शान्त हो गया था। बाद में जब रात्रि के समय सपना के साथ सम्बन्ध बनाने की कोशिश की तो सपना व उसके पति बबलू ने इसका विरोध किया और फिर से झगडा हो गया। जिस पर मुझे गुस्सा आ गया गया और मैंने रसोई से तवा लाकर उससे सपना के सर व मुहं पर तवे से वार कर दिया।जिसके चलते सपना की मौके पर ही गिर गयी सपना को देखकर उसका पति मेरी तरफ गुस्से से दौडा तथा उससे हाथापाई के दौरान मेरे सिर में चोट लग गयी तथा गुस्से में उसी तवे से सपना के पति बबलू के भी सिर व चेहरे पर वार कर उसे भी मोत के घाट उतार दिया। शोर- शराबा होने की वजह से कमरे के बाहर लोगो की भीड लग गयी।इसी दौरान आरोपी पिछले कमरे से बाहर निकल कर भाग निकला ओर वहां से भागकर पास के ही एक नाले के पास छुप गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button