खुशहाल परिवार दिवस पर 17 महिलाओं ने कराई नसबंदी

-लाभार्थियों को परिवार नियोजन के लाभ बताने के साथ परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए
मेरठ। जिला महिला अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनपद में 17 महिलाओं ने नसबंदी करायी। इस अवसर पर जहां परिवार नियोजन अपनाने के लिए दंपति की काउंसलिंग की गयी, वहीं परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने बताया, परिवार नियोजन सम्बन्धी जागरूकता लाने और आयोजन में दंपति की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा जिले की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग की गयी और साधन उपलब्ध कराये गये। खुशहाल परिवार दिवस में शामिल होने के लिए तीन समूहों को प्रोत्साहित किया गया। पहले समूह में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाएं, दूसरे समूह में नवविवाहित दंपति और तीसरे समूह में तीन या उससे अधिक बच्चों वाले योग्य दंपति को शामिल किया गया। इन समूहों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी निशुल्क साधन उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर 105 महिलाओं ने गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, 40 महिलाओं ने आईयूसीडी और 25 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी पर भरोसा जताया।
नसबंदी अपनाने की सलाह दी
परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिये परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में दम्पति को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया महिलाओं के लिये गर्भनिरोधक इंजेक्शन, अंतरा, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा मुहैया कराई गयी। उन्होंने बताया जिन दम्पति का परिवार पूरा हो चुका है उनको परिवार नियोजन के स्थाई साधन नसबंदी अपनाने की सलाह दी गयी। इसी कड़ी में 17 महिलाओं ने नसबंदी करायी।
दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर कायम रखना
जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमन सिरोही ने बताया खुशहाल परिवार दिवस का मकसद परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधन का उपयोग कर दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर को कायम रखना है।