प्रथम जनपद आगमन पर राज्यमंत्री कपिल देव का जोरदार स्वागत

-समर्थकों ने विजय जुलूस रोककर फूलमालाएं पहना व भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए
मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाले प्रथम विधायक कपिल देव अग्रवाल का जनपद भर में समर्थको के द्वारा जोर दार स्वागत किया गया। शहर में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का भाजपा समर्थकों के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने कपिल देव अग्रवाल का विजय जुलूस रोककर फूलमालाएं पहना व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद कपिल देव अग्रवाल जिंदाबाद के जोर दार नारे लगाए। अब तक प्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाले प्रथम विधायक भी बन गए हैं। जमीन से जुड़े व जनपद की आवाम के सुख दुःख में साथ खड़े रहने के कारण ही जनपद की आवाम ने कपिल देव अग्रवाल को लगातार तीसरी बार जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करने व मजलूमों की आवाज बनकर इंसाफ दिलाने के लिए कुर्सी पर बैठाया हैं। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल की एक खासियत यह भी रही कि अपने जनपद के साथ साथ पड़ोसी जनपदों में भी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाकर इंसाफ की दहलीज पर खड़ा करने व दोषियों को उनके सही ठिकाने लगाने का काम किया गया हैं। बुधवार को गाजियाबाद से प्रस्थान करके आ रहे व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार किया गया। शहर में राणा चैक, सुजड़ू चुंगी, मीनाक्षी चैक पर समर्थको के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के बाद स्वतंत्र प्रभारमंत्री के द्वारा शहर की ह्रदय स्थली शिव चैक पर जाकर भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वतंत्र प्रभार मंत्री के आने अब पूर्व ही शिव चैक पर समर्थकों का तांता लग गया। स्वतंत्र प्रभार मंत्री के शिव चैक पर आते ही भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद कपिल देव अग्रवाल जिंदाबाद के साथ साथ भगवान आशुतोष के जय कारे से आसमान गुंजायमान हो गया। वही व्यापारियों के द्वारा भी विजय जुलूस के दौरान भगतसिंह रोड़ पर कपिल देव अग्रवाल का भगवा पटका पहना व फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा समर्थको के द्वारा अनोखे अंदाज में खुशी का इजहार करते हुए जमकर अतिशबाजी व पटाखे फोड़े गये। विजय जुलूस के दौरान हजारो की तादात में भाजपा समर्थक मौजूद रहे।