इजलास में विश्व शांति की दुआ की मुस्लिम समाज ने

मुजफ्फरनगर। मदरसा इस्लामिया अरबिया खादिम उल कुरान मकसूदाबाद में सालाना जलसा दुआओं के साथ सम्पन्न। इस जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे मुफ्ती जुल्फिकार कुरैशी और जिला पंचायत के वार्ड 31 के सदस्य पद के उम्मीदवार मुफ्ती अदनान एडवोकेट संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कारी मोहम्मद मोनिश, जाकिर प्रधान मकसूदाबाद, पत्रकार कासिफ जमाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यहां पर मुफ्ती जुल्फिकार कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को कुरआन ए पाक की तिलावत करते रहनी चाहिए। हमारा दीन इस्लाम है इसको अपने दिल में उतारना चाहिए। मां बाप को चाहिए कि वे खाली समय में अपने बच्चों को लेकर बैठें और उनको कुरान ए पाक का तर्जुमा सिखायें। उन्होंने इसके अलावा दुनियावी तालीम के लिए भी कहा।कारी मोहम्मद मोनिश प्रबंधक मदरसा इस्लामिया अरबिया मोहम्मदिया फेजूल उलूम मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर मौजूद रहे यहां पर जलसे का समापन दुआओं के साथ हुआ। यहां पर पूरे मुल्क में अमन चैन शान्ति की दुआ मांगी गई।