ब्रेकिंग न्यूज
टिकैत पर टिप्पणी को लेकर BKU की राजधानी सिसौली में आक्रोश, हुई पंचायत

मुजफ्फरनगर में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने सिसौली में 36 बिरादरी की पंचायत में बोलते हुए कहा कि विरोध अपनी जगह है लेकिन विरोध भी सभ्यता के साथ किया जाए तो अच्छा लगता है। नरेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर कस्बे के युवक राहुल मुखिया पुत्र सुरेंद्र द्वारा अभद्र टिप्पणी किए पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत निंदनीय है और ठीक है परिवार इतना कमजोर नहीं है कि ऐसे उदंडी का जवाब ना दे सके। चौधरी टिकैत ने कहा कि उन्हें बालियान खाप के चौधरी की जिम्मेदारी मिली है जिसके कारण उन्हें बहुत कुछ सोच समझ कर चलना पड़ता है। चौधरी टिकैत उक्त युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी से बेहद नाराज नजर आए और टिकैत ने बड़प्पन दिखाते हुए कहा कि जो भी ताकत इसके पीछे है उन्हें समझा कर इनसे किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की समाधि पर चार फूल चढ़ा दिए जाएं तो मैं समझूंगा कि उन्होंने अपनी गलती का पश्चाताप कर लिया है। बुधवार सुबह से ही कस्बे में इस मामले को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था। सुबह जब नरेश टिकैत को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने राहुल पुत्र सुरेंद्र मुखिया से मिलकर नसीहत दी ओर ऐसी भाषा का प्रयोग न करने की हिदायत दी। नरेश टिकैत के घेर में हुई पंचायत मे बोलते हुए नरेश टिकैत ने कहा किस हम किसानो के हक की लड़ाई लड़ रहे है, इसमें सभी भाई दिल खोलकर अपना योगदान दें। पंचायत की अध्यक्षता सतपाल व संचालन मास्टर ओमपाल सिंह ने किया। पंचायत में बाबा श्याम सिंह बहावडी, ओमकार काला, अभिजीत बालियान, करण सिंह, सर्वेंद्र फौजी, अनुज हड़ौली आदि मौजूद रहे।