चोरी के मामले में चल रहा था वांछित, बदमाश से अवैध हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर चोर को दबोच लिया। इससे पहले पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। दबोचा गया बदमाश चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था। उसका साथी खते के रास्ते फरार हो गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि चोरी के एक मामले में पुलिस को कुछ बदमाशों की तलाश थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटा टोल रोहाना के आसपास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस लगातार गुडवर्क कर रही है। पिछले चार पांच दिनों में कई मुठभेड़ में बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। इसी कड़ी में बीती रात थाना कोतवाली नगर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि थाना पुलिस की बीती रात हुई बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में शातिर चोर जाकि वांछित अभियुक्त भी है को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम रोहाना के आसपास चैकिंग कर रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि यहां पर कुछ बदमाश वारदात करने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने चैकिंग और सख्त कर दी। रोहाना कलां से छोटा टोल जाने वाले रास्ते पर राजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक स्कूटी बिना नम्बर, एक तमंचा मय तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरूख उर्फ काला उर्फ हांडा पुत्र मौहम्मद उमर निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ है जबकि इसी बीच पुलिस को चकमा देकर उसका साथी लईक पुत्र अलाउददीन निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार और प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
सीओ सिटी ने बताया कि अभियुक्त शाहरूख उर्फ काला के खिलाफ जनपद मेरठ के दौराला और सरधना थानों में अनेक मामले दर्ज हैं। घायल अभियुक्त शाहरूख उर्फ काला शातिर किस्म का चोर अभियुक्त है जो थाना कोतवाली नगर से चोरी के अभियोग में वांछित चल रहा था। फरार अभियुक्त लईक की तलाश हेतु काम्बिंग की जा रही है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि बदमाश को रिमांड पर लेकर अन्य पूछताछ व बरामदगी की जाएगी।