राज्य
इकबाल क्लीनिक का उदघाटन किया तहसीन अली ने, फ्री जांच के साथ होगा इलाज

मेरठ नगर के पिल्लोखडी रोड पर क्लिनिक का उदघाटन उर्दू डवलपमेंट आर्गेनईजेशन के कन्वीनर व उर्दू अनुवादक महासंघ के नायब सदर तहसीन अली ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर क्लिनिक संचालक डॉ. अहतेशाम ने बताया कि क्लिनिक पर गुर्दे, कैंसर , पथरी, बवासीर, बुखार, नजला व खांसी का इलाज कम फीस में किया जायेगा। इसके अलावा जरूरत पडने पर मरीजों की जांच फ्री की जायेगी।
इस मौके पर डाक्टर तनवीर अहमद, डाक्टर मौहम्मद इकबाल,डाक्टर जिशान अहमद,हाजी इमाम उल हक, शकील अहमद, मुफ्ती वाजिद, इमामुददीन प्रधान, शाकिर, वकील अहमद, तहसीन अली असारवी, मुफ्ती उवेश, हाजी अफजाल अहमद एडवोकेट, शाहजेब, फैजान अहमद, वरुण गुप्ता, धीरेन्द्र तोमर व डाक्टर मुकर्रम आदि उपस्थित रहे।