राज्य
अनुशासन में रूद्र, सांकृतिक कार्यक्रम में अनिरूद्ध को मिला मेडल
मेरठ। अम्बेहटा चांद सहारनपुर में एनसीसी की 86 वाहिनी एनसीसी के द्वारा सीएटीसी-263 कैम्प का 20 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक आयोजन किया गया, इस कैंप में शोभित विश्वविद्यालय के छात्र रूद्र प्रकाश शर्मा ने अनुशासन में मेडल तथा छात्र अनिरूद्ध ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेडल प्राप्त किया।
कैंप के समापन समारोह में इन छात्रों को कमांडिंग आफिसर के द्वारा मेडल प्रदान किये गये। शोभित विवि के कुलपति (प्रो.) डॉ. अजय राना ने विश्वविद्यालय के सभागार में बोलते हुए उक्त छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ग्रुप कैप्टन (रिटायर्ड) एमएन बहुगुणा ने छात्रों से अपील की, एनसीसी का धेय है एकता और अनुशासन, छात्र उस पर खरे उतरने का प्रयाष करते रहें।