डायट में पोस्ट फाउंडेशन लर्निंग स्टडी कार्यशाला आयोजित

स्कूलों में सभी शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से लागू करने का आह्वान
मुजफफरनगर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पोस्ट फाउंडेशन लर्निंग स्टडी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक संजय कुमार रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर किया । एफएलएस प्रभारी डॉ पंकज वशिष्ठ प्रवक्ता ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 और फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड नुमरेसी 2022 के आंकड़ों और तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के अनुरूप सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के क्रम में कक्षा 3 तक के छात्र-छात्राओं के भाषा और गणित विषय में अधिगम स्तर को सुनिश्चित कराने हेतु निपुण भारत मिशन संचालित किया जा रहा है। फाऊंडेशनल लर्निंग स्टडी को निपुण भारत मिशन की बेसलाइन और भाषा व गणित के बेंचमार्क को तय करने हेतु शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार नई दिल्ली एवं एन0सी0ई0आर0टी0 नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित करा गया। इसमें वैश्विक दक्षता फ्रेमवर्क के अनुरूप राष्ट्रीय स्तर पर मानक तय किए गए ।नवाचार शिक्षण अधिगम पद्धति को अपनाने पर जोर दिया गया और शिक्षण योजना टी0एल0 एम0, पुस्तकालय ,प्रिंट सामग्री का अधिक से अधिक उपयोग के साथ-साथ आई0सी0टी0 के अंतर्गत दीक्षा एप, रीड लॉग ऐप के उपयोग से अभ्यास कराने , स्कूल के बच्चों से आत्मीय संबंध बनाने ,गणित किट का उपयोग कर रोचक बना कर पढ़ाने के तरीके आदि पर गहन चिंतन किया गया। इसी क्रम में एन0सी0ई0आर0टी0 नई दिल्ली द्वारा दिए गए मॉडल को सन्दर्भदाता अमित मित्तल एआरपी शामली ने सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और अपने दोनों जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली की स्थिति के आंकड़ों को प्रस्तुत किया। संजय कुमार रस्तोगी प्राचार्य डायट मुजफ्फरनगर ने फाउंडेशन लर्निंग स्टेडी में तय की गई निपुण भारत मिशन की बेसलाइन को आधार बनाते हुए सभी शैक्षिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से लागू करने का आह्वान किया । इस अवसर पर राजीव कुमार ,श्रीमती बबीता तोमर ,श्रीमती विकिल प्रवक्ता डायट ने सहयोग दिया।