चाकुओ के प्रहार से तड़फ रहे युवक को बाइक के पीछे बांध गांव मे घुमाया, अस्पताल मे सांसे टूटी..

दुस्साहस भरी हैवानियत….
चाकुओ से प्रहार कर ली युवक की जान.. तड़फ रहे युवक को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव मे घुमाया, अस्पताल मे सांसे टूटी..
सीसी कैमरे की फुटेज़ मे युवक को घसीटते दिखे क़ातिल.. वीडियो वायरल
दुस्साहस भरी हैवानियत….
चाकुओ से प्रहार कर ली युवक की जान.. तड़फ रहे युवक को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव मे घुमाया, अस्पताल मे सांसे टूटी..सीसी कैमरे की फुटेज़ मे युवक को घसीटते दिखे क़ातिल.. वीडियो वायरल
UP : नोएडा के बरौला मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं।… pic.twitter.com/umyvPYeLT6
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 21, 2024
UP : नोएडा के बरौला मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। पुरानी रंजिश के बीच मामूली कहासुनी के बाद 2 भाईयो अनुज और नितिन ने मिलकर ड्राइवर मेहंदी हसन पर चाकू के प्रहार कर उसे अधमरा किया । कातिलों की हैवानियत यही ख़त्म नहीं हुई। दोनों ने मिलकर दहशत और दबदबा बनाने के उद्देश्य से मेहंदी हसन को बाइक से बांधकर पूरे गांव मे घुमाया। फिर तड़फ रहे मेहंदी हसन को पुलिस चौकी पर फेंक दिया। पुलिस अस्पताल लेकर पहुँची तो साँसे टूट चुकी थी।क़ातिल अनुज और नितिन को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं। सवेरे 6 बजे एनकाउंटर मे दोनों कातिलो के पैर मे गोली भी लगी हैं। दोनों को आज जेल भेज दिया गया।
क्या था मामला...
नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारा था। इसमें वह घायल हो गए थे। मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया था। उसके बाद से अनुजपक्ष मेहंदी हसन से रंजिश रखता था। पिछले दिनों कोर्ट से मेहंदी हसन के खिलाफ वारंट भी हुए थे । मेहंदी हसन और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई। इसी मसले पर दोनों में तनाव बढ़ा हुआ था। इसी के चलते हत्या हुई हैं।
पुलिस चौकी में तोड़फोड़ का प्रयास
वारदात के बाद बरौला पुलिस चौकी के पास सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। नाराज लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ का प्रयास किया।
मौके पर पहुंची पुलिस बल ने लोगों को वहां से हटा दिया। डीसीपी हरीश चंद्र ने पुलिस चौकी में किसी तरह की तोड़फोड़ से इन्कार किया है।
#Noida
#Uppolice #UttarPradesh