पैसों के सही प्रबन्धन से आर्थिक स्थिति होगी मजबूतःडीडीएम
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता कैम्प का हुआ आयोजन
-बचत, निवेश, सामाजिक सुरक्षा, लोन की दी गयी जानकारी, गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान
सहारनपुर।नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक साद बिन अफ़रोज़ ने कहा कि पैसों के सही प्रबन्धन से आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकता है। यदि सही बजट बनाकर बचत की जाये और बचाये गये पैसे को सही प्रकार से निवेश किया जाये, तो गरीब से अमीर बनने में वक्त नहीं लगता है।
साद बिन अफरोज़ स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बलियाखेड़ी ब्लाॅक के ग्राम दूधली बुखारा में एक वित्तीय साक्षरता कैम्प को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति पूरे जिन्दगी पैसे के लिए काम करता है, जबकि अमीर आदमी के लिए पैसा काम करता है। हमें इस अंतर को समझना होगा और पैसे के लिए काम न करते हुए पैसे को काम पर लगाना होगा, जो इस अंतर को समझ गया, समझ लो वह अमीर बनने के बहुत नजदीक है।
आरबीआई के मनीवाईज सीएफएल प्रोजेक्ट में क्रिसिल फाउन्डेशन की सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक शीजा खानम ने कहा कि सरकार चाहती है कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, जिसके चलते आरबीआई ने क्रिसिल फाउन्डेशन के सहयोग से मनीवाईज सीएफएल का प्रोजेक्ट चलाया हुआ है, जो लगातार लोगों को वित्तीय साक्षर करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीणों को सीएफएल टीम द्वारा लगातार वित्तीय साक्षर किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए जहां बचत व निवेश के बारे में विस्तार से बताया, वहीं सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेन्शन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए इनका लाभ लेेने का आहृान किया।
एफएलसी सैय्यद शान हुसैन ने डिजीटल बैंकिंग का महत्व बताते हुए कहा कि समय के साथ चलना चाहिए। डिजीटल बैंकिंग आज के समय की आवश्यकता है, ऐसे में जो डिजीटल बैंकिंग से दूर हैं, वह अपने पिछड़ेपन का कारण स्वयं बन रहे हैं। उन्होंने डिजीटल बैंकिंग के दौरान होने वाले फ्राॅड के बारे में भी विस्तार से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह किसी को भी अपने एटीएम का पिन कोड, सीवीवी या ओटीपी ना बतायें, क्योंकि यह आपके धन की चाबी है, जिससे आपका धन चेारी हो सकता है।
वित्तीय साक्षरता कैम्प को बलियाखेड़ी सीएफएल के सेन्टर मैनेजर बिजेन्द्र कुमार, पुंवारका सीएफएल के सेन्टर मैनेजर कंवरपाल सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने लोगों को आवश्यक खर्च व अनावश्यक खर्च में अंतर बताते हुए कहा कि इच्छाओं पर नियंत्रण के बाद ही बचत हो सकती है, क्योंकि जरूरत के अलावा जब इच्छाएं हावी होने लगती हैं, तो व्यक्ति कर्ज की तरफ जाता है, जिसके चलते वह तरक्की नहीं कर पाता है।
इस दौरान ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षर किये जाने का आभार व्यक्त किया और उन्होंने वायदा किया कि वह अपने गांव के लोगों को वित्तीय साक्षर बनाकर ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेन्शन योजना का लाभ दिलवायेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्राम राशन डीलर मोहसीन, मौहम्मद नसीम, मौहम्मद दिलशाद, मौ. सलीम, मौ. शाहनवाज, मौ. मुर्तलिब, मौ. यामीन, ग्राम समूह सखी पूनम, मौ. प्रवेज, योगेश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।