मुज़फ्फरनगर मे त्यागी एजु. एंड वेलफेयर सोसाइटी क़े बैनर तले हुआ सम्मान समारोह,60 मेधावी स्टूडेंट्स सम्मानित

UP क़े मुज़फ्फरनगर मे मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किरण फार्म हाउस मे गया। जिसमें मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसकी अध्यक्षता मास्टर इस्लाम चेयरमेन चरथावल और संचालन UDO ज़िला प्रेसिडेंट कलीम त्यागी व साकिब नूर ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ़ त्यागी, विशिष्ट अतिथि पुरकाजी चेयरमेन जहीर फारूकी, मौलाना मोहमद आसिम त्यागी व उप निरीक्षक आसिफ़ त्यागी, सोबान अली, विक्रांत त्यागी, सतीश त्यागी और अनंगपाल राठी ने शिरकत की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली से मुस्लिम त्यागी समाज के ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त किये। जिला टॉपर आयशा पुत्री इनाम रही। इनमें हाई स्कूल सीबीएसई में मो० आहद, अब्दुल आहद, रिदा नूर ने प्रथम, द्वितीया , तृतीया स्थान व यूपी बोर्ड में बुशरा, अफ्शा, अरहम, शिफा ने प्रथम, द्वितीया , तृतीया स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इंटर क्लास में सीबीएसई में शायना अख़्तर,आरिफ त्यागी, आनिया त्यागी व यूपी बोर्ड में शिफा त्यागी,महक त्यागी, आयशा, इकरा प्रथम, द्वितीया व तृतीय रहे। इनके अलावा नीट में अच्छी रैंक लाने वाले उजैर व सुहैल को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहीर फारूकी ने कहा कि आज समाज के अंदर शिक्षा के साथ-साथ और रोजगार का भी अभाव है उन्होंने कहा कि मुस्लिम त्यागी समाज अपनी बेटियों की शादियों में फिजूल खर्ची से बचे दहेज की लानत को खत्म करके बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर अपनी प्रॉपर्टी में उनको हिस्सा दें ताकि समाज में फैल रही दहेज जैसी लानत को खत्म किया जा सके।
इस मौके पर चरथावल के नगर पंचायत अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी ने कई सालों से प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। मैं वादा करता हूं कि इस समिति का भरपूर सहयोग करता रहूंगा। उन्होंने घोषणा की कि चरथावल के अंदर बहुत जल्द बालिकाओं के लिए एक इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी और समिति को नगर पंचायत की तरफ से कमरे दिए जाएंगे जिसमें कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाएगा।
रुड़की से आए नीट के कोच और कलाम लर्निंग सेंटर के को-फाउंडर मोहम्मद आसिफ त्यागी ने बच्चों की करियर काउंसलिंग की और उन्हें बताया कि आगे होने किन-किन कोर्सों में जाना चाहिए और डॉक्टर बनने के लिए किन-किन तैयारी की जरूरत होगी। सब इंस्पेक्टर मोहम्मद आसिफ त्यागी ने भी बिरादरी के लोगों को ख़िताब करते हुए कहा कि एक वक्त की रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढाए और तालीम से ज्यादा उनके अंदर दीन की तालीम और तहजीब का ख्याल रखें तभी जाकर क़ौम के बच्चे अच्छे नागरिक बन सकते हैं और बिरादरी का नाम रोशन कर सकते हैं। मौलाना मोहम्मद आसिम, इरशाद एडवोकेट, शहजाद त्यागी, शाहनगर प्रधान, तहसीन अली ने भी अपने विचार रखें।
इस प्रोग्राम में उपस्थित आरिफ त्यागी ने बच्चों को मोटिवेट करते तरबियत पर जोर दिया । जबकि मौलाना मोहम्मद आसिम त्यागी ने बताया कि तालीम के साथ साथ में जिंदगी का मैनेजमेन कितना जरूरी है और दुनिया में काबिल बनने के लिए दीनी तालीम की भी जरूरत है।
संस्था के अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी, महासचिव शहजाद त्यागी, ज़ाकिर त्यागी, इशरत त्यागी, साजिद त्यागी , इसरार त्यागी, कलीम त्यागी, शाह नज़र प्रधान, सलीम त्यागी, साकिब नूर, ख़ादिम हुसैन त्यागी, ईसा प्रधान तौहीद त्यागी, डॉ० इफ़्तेखर, सरपंच निजामुदीन, मौलाना कासिम, UDO क़े कॉर्डिंनेटर तहसीन अली असारवी, डॉक्टर शमीमुल हसन, नदीम मालिक, आसू चौधरी,साजिद चौधरी, डॉ० शमीम मलिक, गुलबहार मलिक, विक्रांत त्यागी, सतीश त्यागी, अनंगपाल राठी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसऱ पर मासूम त्यागी प्रिंसिपल, डॉ० आज़म, डॉ० मुजाहिद, डॉ० नईम अहमद, ज़हीर प्रधान, इरशाद एडवोकेट, एजाज़ त्यागी, इंजी० आस मुहम्मद, जाकिर त्यागी, क़ारी तोहिद, इक़रार त्यागी, नय्यूम प्रधान, नदीम त्यागी, मास्टर मुहर्रम, इंतज़ार प्रधान, वाजिद एडवोकेट, इस्लाम त्यागी, गफ्फार नेताजी, मा० ईसा, आबाद त्यागी, अब्दुल वहाब, अमजद त्यागी, शाकिर त्यागी, जहिर प्रधान, अतिकुर रहमान, दिलशाद त्यागी, आलम प्रधान, आरिफ त्यागी का योगदान रहा।