शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय उर्दू सम्मान समारोह का आयोजन, मुज़फ्फरनगर के दो शिक्षकों को मिला गौरव

नई दिल्ली की ग़ालिब अकादमी में शिक्षक दिवस के अवसर पर कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में देशभर के उर्दू शिक्षकों को उनकी सेवाओं और भाषा के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित किया गया।
🎖️ मुज़फ्फरनगर से शहजाद अली — प्रभारी प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय तावली
– तीन प्रकाशित पुस्तकें
– वर्तमान में जनपद मुज़फ्फरनगर के उर्दू साहित्यकारों के योगदान पर शोध कार्य
– नेशनल उर्दू अवार्ड से सम्मानित
🎖️ मनसब अली बालियान कसेरवी — प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय एका, जनपद फिरोजाबाद
– उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार में वर्षों से सक्रिय
– शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
– स्वर्ण मेडल से सम्मानित
🌐 सम्मानित प्रदेशों में शामिल रहे:
जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और बेसिक शिक्षकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
👥 मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी:
– चौधरी वासिल — राष्ट्रीय अध्यक्ष
– विकास कुमार — राष्ट्रीय महासचिव
– तनवीर अहमद — प्रदेश अध्यक्ष
– अन्य गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारीगण
🎙️ शहजाद अली को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने कहा कि उनकी साहित्यिक और शैक्षिक सेवाएँ उर्दू भाषा के लिए प्रेरणादायक हैं। उनसे भविष्य में भी इसी तरह कार्य करते रहने की उम्मीद जताई गई।
📢 कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट था — उर्दू शिक्षकों की मेहनत को राष्ट्रीय मंच पर पहचान देना और भाषा के संवर्धन में उनके योगदान को सम्मानित करना।