UPTET 2026: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहली परीक्षा, 29-30 जनवरी को होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की राह पर चल रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन अगले वर्ष 29 और 30 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुप्रीम कोर्ट द्वारा टीईटी को शिक्षकों के लिए अनिवार्य घोषित किए जाने के बाद पहली बार आयोजित की जा रही है। नॉन TET सेवारत शिक्षक भी इस बार एग्जाम में बैठेंगे। क्योंकि SC ने उन्हे भी TET पास करने पर ही सेवा को आगे बढ़ाने क़े निर्देश दिए है।
📅 तीन बड़ी परीक्षाओं की तिथियां घोषित
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज ने हाल ही में तीन प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं:
| परीक्षा | तिथि |
|——–|—— |
| प्रवक्ता लिखित परीक्षा | 15–16 अक्टूबर 2025 |
| प्रशिक्षित स्नातक (LT ग्रेड) परीक्षा | 18–19 दिसंबर 2025 |
| UPTET परीक्षा | 29–30 जनवरी 2026 |
—
🏫 विद्यालयों में रहेगा अवकाश
शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा परिषद और संस्कृत शिक्षा परिषद को निर्देश दिए हैं कि इन तिथियों पर किसी अन्य परीक्षा का आयोजन न किया जाए।
इन दिनों विद्यालयों में छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश रहेगा ताकि परीक्षार्थियों को निर्बाध परीक्षा देने का अवसर मिल सके।
—
⚖️ सुप्रीम कोर्ट का निर्देश और परीक्षा की अहमियत
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में स्पष्ट किया कि बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी पास होना अनिवार्य है।
इस आदेश के बाद कई शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया था। अब इस परीक्षा से उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।
—
🧠 प्रशासन की तैयारी और अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया
– अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी संबंधित संस्थाओं को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
– आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
– अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तिथि घोषित होने को “न्याय की दिशा में पहला कदम” बताया।