बारात की स्कॉर्पियो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी.. तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर
टिहरी में दर्दनाक हादसा.. ह्रदय विदारक हादसे से मचा कोहराम

(मयूर गुप्ता)
उत्तराखंड के टिहरी जिले में बीती रात खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। गूलर-मोटर मार्ग पर बारात में शामिल लोगों को ले जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तराखंड के टिहरी मे बारात की स्कार्पियो कार अचानक 300 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। जिससे बाराती विमल, राहुल कलूडा व आशीष निवासी श्यामपुर ऋषिकेश की मौत हो गई। कई बाराती घायल है।#Uttarakhand pic.twitter.com/pt2YfDscZE
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) October 23, 2025
यह दुखद घटना तब हुई जब ये सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र से टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम सभा नाई गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ऋषिकेश के गुमानीवाला से चली यह बारात जब रात करीब आठ बजे गूलर से 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के पास पहुंची, तभी स्कॉर्पियो नियंत्रण खो बैठी और खाई की ओर लुढ़क गई। इस भयावह हादसे के तुरंत बाद, वाहन में सवार निखिल रमोला (21) ने अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी और अपनी गूगल लोकेशन भी साझा कर दी। इसी सूचना के आधार पर बचाव कार्य शुरू हो सका।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया, “निखिल की त्वरित सूचना और लोकेशन भेजने के कारण हमें घटनास्थल तक पहुंचने में देरी नहीं हुई। इसके आधार पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
एसडीआरएफ में तैनात निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया, “जब हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंची, तब तक विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23) और आशीष कलूड़ा (26) ने दम तोड़ दिया था। निखिल रमोला और तनुज पुंडीर (26) गंभीर रूप से घायल थे। निरीक्षक सजवाण ने कहा, “कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अंधेरे के बावजूद, SDRF टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर रातभर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
खाई से शवों और घायलों को बाहर निकालना अत्यंत चुनौतीपूर्ण था।
घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां निखिल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। हादसे में मारे गए तीनों युवक (विमल, राहुल और आशीष) श्यामपुर, ऋषिकेश के निवासी थे, जिनकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।




