कार-बाइक की भिंडत में बाइक सवार युवक की मौत

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। सामने से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ से चिकित्सकों ने युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।
जानकारी के मुताबिक स्याना के मोहल्ला चौधरियान निवासी राशिद (२०) पुत्र जुल्फिकार बाइक पर अपने खेतों पर काम करने गया था। खेतों से वापस लौटते समय बीबीनगर रोड पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी। आमने-सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाँ से युवक की हालत गंभीर होने पर दिल्ली स्थित हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान राशिद की मौत हो गयी। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। गमगीन माहौल में युवक को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।