मुजफ्फरनगर के जिला परिषद बाजार में दवा के 3 थोक कारोबारी ऋषिकेश में गंगा स्नान करते समय पानी की तेज लहर में बह गए। इनमें 2 युवकों के शव बरामद कर लिए गए है। जबकि देर रात भी तीसरे का कोई सुराग नही लग पाया था। म्रतक 2 युवक सपा नेता राकेश शर्मा के नजदीकी रिश्तदार बताये गए है।मौत से पहले की तस्वीर ऋषिकेश में थाना मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है। शिवपुरी बीच पर दिनेश गौतम (57) पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी 939 संजय मार्ग, गांधीनगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर, मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र देवीदयाल शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (32) पुत्र देवीदयाल शर्मा, निवासी अंकित विहार, पंचेडा रोड, निकट अनिल विधायक आवास, नई मंडी मुजफ्फर नगर और आदित्य देव (36) पुत्र ज्ञानप्रकाश मकान नंबर 2047, संतोष विहार, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर गंगा किनारे नहा रहे थे। इस दौरान दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने यहां से कुछ ही दूरी पर दीपक कुमार और राजीव के शव को बरामद किया, लेकिन आदित्य देव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गया। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस घटना की सूचना पर परिजन भी ऋषिकेश पहुंच गए। बताते है कि जिला परिषद बाजार से वीकेंड लॉक्ड डाउन के चलते टूर गया था। यहाँ गंगा में डुबकी लगाते यह हादसा हो गए।
TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...