मिस इंडिया ब्रांड की शराब पीने से चली गई 3 की जान

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : जनपद में अवैध/अपमिश्रित शराब से लोगों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जनवरी 2021 में सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में देखने को मिला था जहाँ मिस इंडिया मार्का जहरीली शराब पीने से करीब चार दर्जन लोगों की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था। कुछ शराब माफियाओं पर भी कार्यवाही हुई लेकिन समय के साथ व्यवस्था फिर उसी ढर्रे पर आ गयी। गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ओलेढा में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहाँ छह लोगों ने एक साथ शराब पी जिनमे से तीन लोगों की चार दिन में मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ओलेढा में एक शराब का ठेका है। जिससे गांव के ही छह लोगों ने १४ अगस्त २ की रात्रि शराब मंगवाई तथा 14 व 15 अगस्त को पी। बताया जाता है कि 16 अगस्त को भी उन लोगों ने शराब ठेके से शराब मंगवाई और साथ मिलकर शराब पी थी। जिनमे से एक व्यक्ति नानक की अपने घर में चारपाई पर लेटे हुए अचानक मौत हो गयी। परिजनों ने मौत को सामान्य मानते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन दूसरे व्यक्ति मुकेश की भी इन्ही परिस्थितियों में मौत हो गयी तथा तीसरे व्यक्ति को परशानी महसूस होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उसे हायर सेंटर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जहाँ कई दिन के उपचार के बाद उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने गांव में अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक तीन अन्य लोग जिन्होंने मृतकों के साथ शराब पी थी उनमे किसी प्रकार के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है वे पूरी तरह स्वस्थ है। वही मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि ठेके पर कार्य करने वाले एक युवक से शराब मंगाकर पी गयी थी। शुरुआती जाँच में शराब ठेके को सील कर सैम्पल लिए गए है अभी फिलहाल शराब में कोई ऐसी आपत्तिजनक चीज़ नहीं मिली है जिससे मौत हो सके। मामले में गहराई से अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।