कलयुगी पुत्रवधु निकली ससुर की हत्या की मास्टरमाइंड

अनिल शर्मा
मेरठ में मवाना इलाके के गांव ततीना में कलियुगी पुत्रवधू ने पति की मौत के बाद भाडे पर शूटरो को हायर कर 60 वर्षीय वृद्ध सत्यपाल पुत्र रघुवर दयाल की हत्या करा डाली। जांच में वह इस कत्ल की मास्टरमाइंड निकली। हत्या करने में शामिल बदमाशो का सुराग लगाने मे नाकाम हो रही मवाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच टीम को लगाकर कप्तान प्रभाकर चौधरी ने ततीना हत्याकांड का खुलासा न करने पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राठौर के पेंच भी कसे थे । जिसके बाद मवाना पुलिस व एसओजी ने कड़ी मेहनत कर हत्या की मास्टरमाइंड पुत्रवधु सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि हत्या करने मे शामिल मुख्य हत्यारोपी दोनों शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि गत 28 जून को ततीना में बुजुर्ग सतपाल सिंह चौहान की हत्या के बाद से ही मवाना पुलिस व एसओजी लगातार मामले के खुलासे में जुटे हुए थे। दो दिन पहले हत्या करने में शामिल बदमाशो की रैकी करने मे शामिल गांव का युवक होने की जानकारी मिलने पर एसओजी काल डिटेल्स के आधार पर उठा लिया ओर पूछताछ की। पूछताछ के बाद हत्या की कडी खुलती चली गई। एकाएक कड़ी मेहनत के बाद टीम को सफलता हाथ लगी है। एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि बुजुर्ग की संपत्ति को हड़पने की नीयत से मृतक की पुत्रवधू शालिनी पत्नि स्वर्गीय संजीव पुत्री भोपाल निवासी ग्राम पाली कोतवाली बागपत का अपने पति की मृत्यु के बाद से ही वर्ष 2018 से संपत्ति विवाद चल रहा था। जिसके चलते शालिनी द्वारा अपने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई तथा अपने एक साथी जुल्फिकार उर्फ लालू पुत्र अली मोहम्मद निवासी नया गांव हमीदाबाद के साथ अपने ससुर की सुपारी एक अन्य बदमाश मनोज उर्फ मौजी पुत्र धनीराम बाल्मिकी के माध्यम से शूटर सन्नी बाल्मिकी पुत्र सुंदर वाल्मिकी निवासी नया गांव हमीदाबाद कोतवाली बागपत व गौरव वाल्मिकी निवासी सरूरपुर को हायर किया गया। एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपने ससुर को रास्ते से हटाने तथा सारी संपत्ति की मालिकन बनने के लालच में घटनाक्रम की मास्टरमाइंड शालिनी ने पांच लाख रुपये मे सुपारी तय की तथा आरोपी मनोज उर्फ मौजी को बतौर एडवांस दिए गए उक्त मामले में शालिनी के भाइयों ने भी उसका साथ दिया तथा सुपारी लेने के बाद दोनों शूटरों ने सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर तय समय के अनुसार 28 जून को सतपाल की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गए पुलिस ने उक्त घटनाक्रम में शालिनी पत्नि स्वर्गीय संजीव, शालिनी के सहयोगी जुल्फिकार,मनोज उर्फ मौजी, शालिनी के पिता भोपाल पुत्र भंवर सिंह व भाई ललित उर्फ टीनू तथा मृतक की सूचना देने वाले विपिन पुत्र अशोक चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दोनों शूटरों सनी व गौरव वाल्मिकी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। घटना का सफलता हासिल करने वाली टीम मे शामिल इस्पेक्टर मवाना धर्मेंद्र सिंह राठौर, एसओजी प्रभारी वरुण शर्मा, कंचन यादव, तरुण, निशांत चौधरी, रवि, कुर्बान चौहान, गुरदीप, सुशील कुमार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की है।