मामूली विवाद में युवक की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव कलेना में मामूली कहासुनी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव कलेना निवासी संदीप उर्फ़ गोलू की अपने दोस्तों रामावतार, लखपत व कुलदीप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। आरोप है कि रात को घर लौटते समय संदीप उर्फ़ गोलू (29) पुत्र सतेंद्र को कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली सीधे संदीप के सिर में लगी। घायल संदीप उर्फ़ गोलू को आनन-फानन में उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों में संदीप उर्फ़ गोलू को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा गया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तथा मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर रामावतार, लखपत व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक जाँच में पता चला है कि संदीप उर्फ़ गोलू का अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद संदीप तमंचा लेकर कुलदीप के घर गया और कहने लगा कि या तो लखपत रहेगा या मैं रहूँगा। जिसपर कुलदीप ने संदीप उर्फ़ गोलू को समझाने का प्रयास किया। जिस पर संदीप उर्फ़ गोलू ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। जिस कारण उसकी मौत गयी। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर गांव निवासी रामावतार, लखपत व कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे मामले की बारीकी से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।