एन सी आर
भाई की कलाई पर राखी बांधकर लौट रही बहन की हादसे में मौत,पति गंभीर

अहमद हुसैन
सरधना-मेरठ।भाई को राखी बांध कर वापस अपने पति के साथ बाइक पर ससुराल लौट रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो। गई वही पति गंभीर घायल हो गया घायल को मेरठ के अस्पताल में पुलिस में भर्ती करा दिया है।
जानकारी के मुताबिक गांव रघुनाथपुर थाना पिलखुवा के रहने वाले प्रदीप अपनी पत्नी नीलम को लेकर राखी के त्यौहार पर शनिवार को अपनी ससुराल गढ़ी थाना दोघट आए थे रविवार लगभग 10 बजे राखी बांधने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक थाना सरधना के मेरठ करनाल हाईवे के बुबकपुर गांव के पास पहुंची। तो सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद जहां 30 वर्षीय नीलम की मौत हो गई। वही प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से भागने का प्रयास कर रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को मेरठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।




