तब्लीगी जमात को दहशतगर्द तंजीम से जोड़ने पर अफसोस जताया

मेरठ। जमीअत उलमा मेरठ की एक मीटिंग गुदड़ी बाजार स्थित पीपल वाली मस्जिद में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता काजी जैनुल राशिद्दीन ने की। संचालन हाजी सिराज रहमान ने किया। मीटिंग में तबलीगी जमात एवं सोतीगंज के मसले पर विचार किया गया।
तबलीगी जमात का सउदिया हुकूमत द्वारा सऊदी अरब में प्रतिबंध लगाए जाने एवं कुछ लोगों द्वारा जमात को दहशतगर्द तंजीम से जोड़े जाने पर अफसोस जताया गया। हाल ही में सोतीगंज में स्पेयर पार्ट्स विक्रेताओं की दुकानें बंद कराए जाने पर मजम्मत की गई। कहा कि जो दुकानदार दोषी है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो, लेकिन जो दुकानदार निर्दोष है उनकी दुकानें खुलनी चाहिए। इस संबंध में जिला अधिकारी आदि अन्य अधिकारीगणों से मिलना तय हुआ। बैठक में हाजी डॉ. मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एडवोकेट, हाजी हनीफ कुरैशी, हाजी एहसान कुरेशी, मौलाना शाहनवाज, हाफिज इमरान, मौलाना अलीमुद्दीन, मौलाना नाजिम, इमरान कुरैशी, मोहम्मद राशिद एडवोकेट, कारी मोहम्मद शोएब आदि मौजूद रहें।