

लूट का शिकार हुए धीरेंद्र जैन पुत्र सुल्तान सिंह की बडोली रोड पर हरकुलिस के नाम से कड़ाव की फैक्ट्री है। उनका मकान मोहल्ला सराय में है जिसका वह पुनर्निर्माण करा रहे हैं। हाल में वे बावली रोड चीप गन हाउस के बराबर में ऊपरी मंजिल पर 6 माह से सुभाष चंद् जैन के मकान में किराए पर रह रहे हैं लूट का शिकार हुए धीरेंद्र जैन शुक्रवार की सुबह अपनी फैक्ट्री गए थे घर पर उनकी पत्नी सुमन बेटा अभिनव एवं अभिनव की पत्नी अंजलि व नौकरानी कुसम घर पर थे दोपहर 12:00 बजे के लगभग दो नवयुवक ने कुंडी बजाई कि हमें आधार कार्ड चेक करना है। तभी नौकरानी ने कुंडी खोल दी कुछ देर दोनों युवक परिवार से बातचीत करते रहे और चंद मिनटों में ही एक बदमाश ने चाकू और दूसरे ने तमंचा निकालकर सुमन कि कनपटी पर लगा दिया। बेटे व पुत्रवधू को भयभीत कर दोनों बदमाशों ने दो लाख की नगदी वह सुमन के गले से सोने की चेन और लॉकेट उत्तर वाया और इसके बाद घर में सारा सामान खुर्द बुर्द कर और सामान की भी तलाश ली 15 मिनट तक उन्होंने घर में रहकर इस घटना को अंजाम दिया और बाद में यह धमकी देते हुए कि अगर शोर मचा तो जान से मार देंगे और वहां से भाग निकले।काफी समय तक पूरा परिवार सदमे में रहा बाद में उन्होंने शोर मचाया और घर के मुखिया धरनेदेर जैन को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घर के सामने भीड़ जमा हो गई सूचना पर सीओ और कोतवाली प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मकान बंद कर परिवार के लोगों से जानकारी लेने के बाद में फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट स्क्वाड एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर बुलाई गई और उन्होंने सघनता से जांच की इस संबंध में धीरेंद्र जैन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही सीओ ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला जा रहा है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।