संजीवनी ऐप की सेवा लेने के मामले में मेरठ टॉप पर

घर बैठकर मरीज ले रहें ई-संजीवनी एप पर चिकित्सकों से निशुल्क परामर्श
मेरठ। आप या आपके परिवार में किसी को कोविड के लक्षण हैं, होम क्वारंटाइन में हैं और अस्पताल नहीं जाना चाहते, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। बस फोन उठाएं और ई-संजीवनी एप के माध्यम से मंडलीय चिकित्सालय के विशेषज्ञों से घर बैठे कोविड संबंधित परामर्श प्राप्त करें। सीएमओ ने बताया, 17 जनवरी तक 93427 होम आइसोलेशन मरीज संजीवनी ओपीडी का लाभ ले चुके हैं। पूरे प्रदेश में मेरठ टॉप बना हुआ है।
विशेष बातचीत में जनपद के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि दूसरे नम्बर पर अयोध्या है, जहां पर 93411 मरीज देखे गए हैं। तीसरे स्थान पर बारबंकी है, जहां 69417 मरीज इं संजीवनी ओपीडी में देखे जा चुके हैं। मेरठ मंडल में बुलंदशहर में 49174 मरीज देखे जा चुके है। उन्होंने बताया, ई संजीवनी ऐप पर चिकित्सकीय परामर्श लेना बहुत आसान है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ई संजीवनी एप इंस्टॉल करें या गूगल क्रोम ब्राउजर द्वारा डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ई संजीवनी ओपीडी डॉट इन पर जाएं। एप या वेबसाइट पर जाकर पेशेंट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें, अपना राज्य चुनें, जनरल ओपीडी के अंतर्गत कोविड ओपीडी का चयन करें, मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओपीटी पर क्लिक करें। छह अंकों का ओटीपी दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।
सबसे अंत में करें ई प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को डाउनलोड
पंजीकरण के बाद जेनरेट टोकन बटन पर क्लिक करके टोकन बनायें। टोकन नम्बर प्राप्त होने की सूचना मिलने पर टोकन नम्बर और मोबाइल नम्बर की सहायता से पेशेंट लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से सलाह लें। सबसे अंत में ई प्रिस्क्रिप्शन पर्चे को डाउनलोड करें। अब आसानी से चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देश के अनुसार उपचार करें।
दो शिफ्टों में तीन-तीन चिकित्सक कर ड्यूटी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, कोविड के दौरान ई संजीवनी ओपीडी होम आइसोलेशन मरीजों के लिये संजीवनी एप बना हुआ है। इसे घर बैठे लोग बिना अस्पताल जाए चिकित्सकों की सलाह लेकर अपना उपचार करा रहे हैं। दो शिफ्टों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें तीन-तीन चिकित्सक दो शिफ्टों में ड्यूटी कर रहे हैं।