अमर जवानों के बलिदान के लिए देश उनका सदैव ऋणी रहेगा: डॉ. राजीव

–वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी ने की पुलवामा अटैक पर श्रद्धांजलि सभा
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान के तत्वावधान में संचालित डिफेंस एवं पुलिस कैरियर एकेडमी वेंक्टेश्वरा योद्धा मिलिट्री एवं पुलिस ट्रेनिंग एकादमी (वियम्पा) में पुलवामा अटैक की तीसरी बरसी पर इस हमले में मारे गये 40 सीआरपीएफ जवानों को नमन करते हुए दीये जलाकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही देश के एक दर्जन से अधिक विख्यात कवियों ने एक साथ जुड़कर अपनी देशभाक्त से ओतप्रोत रचनाएं सुनाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के सरदार पटेल आडिटोरियम में आयोजित पुलवामा अटैक की श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का शुभारंभ समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, वियम्पा के सीईओ कर्नल अमरदीप त्यागी, परिसर निदेशक डा. प्रभात श्रीवास्तव आदि ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने संबोधन में समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि मातृभूमि से बढ़कर कोई महबूब नहीं होता, इसलिए देशभक्ति एवं देश प्रेम सबसे बड़ा वेलैंटाइन है। हम अपने अमर जवानों के श्रणी है एवं वेंक्टेश्वरा योद्धा ऐकेडमी पूरे देश के साथ उनको श्रद्धासुमन अर्पित करता है। कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी एवं सीईओ कर्नल अमरदीप त्यागी ने भी सम्बोधित किया। इसके बाद आयोजित आॅनलाईन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे कवि डा. दिनेश रघुवंशी ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मेरठ के विख्यात कवि डा. ईश्वरचंद गम्भीर ने कहा अगर आंखे तरेरी, फिर तो आंखे काढ़ देंगे हम, किये अनुबंध जो अब तक सभी को फाड़ देंगे हम। हमारी देश भक्ति पर जरा भी शक नहीं करना जहां सोचा नहीं तूने तिरंगा गाढ़ देंगे हम। उत्तराखंड के वरिष्ठ कवि डा. गोपाल नारसन ने कहा कि देश के लिए जो कुर्बान हो गये, सच में वो महान हो गये। मां भारती के ये लाडले, भारत रत्न के हकदार हो गये। कवि सम्मेलन को वरिष्ठ कवि डा. योगेन्द्रनाथ शर्मा, डा. किसलय सैनी, कवयत्री डा. मन्जू सैनी, रामकिशन चेतन, जावेद फारूखी, डा. एसएस तन्हा आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, निदेशक एकादमी डॉ. राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ. संजय तिवारी, निदेशक दीपक कुमार, निदेशक ब्रजपाल ंिसंह, कैप्टन आरबी ढाका, विकास कौशिक, स्वाति काम्बोज, पूजा सिंह, अन्जना, नेहा, ज्योति, आरती, चीनू, तरू सिंघल, विश्वास त्यागी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थि रहे।