निजी अस्पताल भी अब परिवार नियोजन सेवा पर देंगे ध्यान

सीएमओ ने निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की
मेरठ। अब जिले के निजी अस्पताल भी परिवार नियोजन के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करेंगे। इसी परिपेक्ष में शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. अखिलेश मोहन ने शहर के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। बैठक में सभी ने सहमति प्रदान करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के 11 निजी अस्पतालों के संचालक व उनके प्रतिनिधियों समेत फेडरेशन आॅफ आॅब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटीज आॅफ इंडिया (फाग्सी) की सचिव डा. प्रियंका ने बैठक में भाग लिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने समस्त निजी चिकित्सालयों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सूचकांकों को सुधारने के लिए निजी चिकित्सालयों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है, रिपोर्टिंग की कमी के कारण महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में जनपद की संपूर्ण उपलब्धि प्रदर्शित नहीं हो पाती है, जो कि जनपद की रैंकिंग में भी नकारात्मक प्रभाव डालती है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ.पूजा शर्मा ने सभी को बताया कि मातृत्व स्वास्थ्य की सेवा लेने आयी हुई समस्त महिलाओं को परिवार नियोजन पर परामर्श एवं सेवा प्रदान की जाए एवं प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिले की रैंकिंग में आ रही गिरावट
बैठक में बताया गया कि निजी अस्पतालों में सरकारी से ज्यादा डिलीवरी हो रही है, लेकिन परिवार नियोजन के बारे में महिलाओं को जागरूक करने के प्रयास नगण्य है। इसके कारण प्रदेश स्तर पर जिले की रैंकिंग में गिरावट आ रही है। अगर निजी अस्पताल के चिकित्सक परिवार नियोजन के लिए काउंसलिंग का प्रयास करें तो रैंकिंग को काफी हद तक सुधारा जा सकता है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक होंगी
बैठक में भाग ले रहे फाग्सी संस्था सचिव डा प्रियंका ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि इस विषय पर जनपद की समस्त स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रसव कराने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन की जद में लाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में हेल्थ पार्टनर पीएसआई से प्रोग्राम मैनेजर कमल, यूपीटीएसयू से वरिष्ठ जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ जितेन्द्र सिंह, जिला एफपीएलएमआईएस मैनेजर, जिला एचएमआईएस आपरेटर ने बैठक में प्रतिभाग किया।