केरियर काउंसलिग में छात्र-छात्राओं को मिला मार्गदर्शन

मुज़फ्फरनगर जिले के शाहपुर में मुस्लिम जाट फाउंडेशन द्वारा कक्षा 9,10,11 व 12 के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए रविवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान करियर काउंसलर ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब सूबेदार हाजी नज़रुद्दीन, खतौला ने की। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न परामर्शदाताओ ने विद्यार्थियों से अपनी रुचि, रुझान और व्यक्तित्व के अनुरूप विषयों का चयन करने पर बल दिया।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित करियर परामर्श दिए।
विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की काउंसलिंग की और अपना अनुभव बांटा।
कार्यक्रम का संचालन याहिया नंबरदार जी ने किया और उन्होंने बताया कि आप सौभाग्यशाली हैं कि आज के समय में आपको उचित मार्गदर्शन और काउंसलिंग आपके क्षेत्र में मिल रहा है ।
आप काउंसलिंग की सहायता से अपने सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र का चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था।
डॉक्टर शकील साहब ने MJF ट्रस्ट की कार्यशैली और आगे की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
कार्यक्रम का समापन नवाब अली नरवाल जी, एडवोकेट यूनुस चौधरी(जिला पंचायत सदस्य) और इस्लाम नंबरदार ने किया और सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम सफल बनाने में यामीन साहब, इंजी.सुहैल साहब, डॉक्टर आकिब चौधरी,
डॉक्टर लुकमान,शाहीम चौधरी,जावेद, सरफराज, मास्टर सादिक़, रियाज़,डॉक्टर अब्बास एवं इमरान चौधरी आदि लोगों का योगदान रहा।