राज्य
किसान मेले में जैविक खेती व जैविक उत्पादों के बढ़ावे को लगी प्रदर्शनी

उपजिलाधिकारी जानसठ ने मेले में लगे स्टालों का किया भृमण,मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ने जैविक खेती करने वाले किसानों को बाँटे प्रमाणपत्र
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर। सरकार के चार वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर कृषि विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन मोरना में किया गया, जिसमें जैविक खेती को बढावा देने पर बल दिया गया व जैविक गुड की प्रदर्शनी सहित अनेक स्टॉल लगाकर किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी व जैविक खेती कर लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को मुख्य अतिथि डॉ वीरपल निर्वाल नमामि गंगे प्रदेश सह संयोजक द्वारा प्रमाण पत्र भेंट किये गये तथा प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
मुज़फ्फरनगर के मोरना ब्लॉक परिसर में आयोजित किसान मेले का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। उपजिलाधिकारी ने सर्व प्रथम स्वयं सहायता समूह वैष्णवी व शाकुम्भरी से जुड़ी महिलाओं से स्व रोज़गार के बारे में जाना इसके उपरांत आधुनिक कृषि यन्त्रो की प्रदर्शनी में उनकी उपयोगिता के बारे में जाना इसके उपरान्त बायो एग्रीकल्चर के स्टॉल पर जैविक कीटनाशक, जैविक खाद व जैविक कृषि के बारे में विस्तार से जाना जहाँ तथा बेहडा सादात के किसान राकेश कुमार द्वारा बनाये गये जैविक गुड के बारे में विस्तार से जानकारी कर गुड व शक्कर के स्वाद को चखा वहीं मोरना चीनी मिल के गन्ना अधिकारी अंकित कुमार द्वारा लगाए गये स्टॉल पर गन्ना बुआई के आधुनिक तरीकों को विस्तार से जाना मुख्य अतिथि नमामि गंगे प्रदेश सह संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल ने जैविक खेती के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि घातक बीमारियों के बढ़ने का कारण उत्पादों में कीटनाशक की मात्रा का बढना है। जैविक खेती को अपनाकर गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकेगा शुकतीर्थ से आये सन्त महादेव आश्रम जी महाराज व खण्ड विकास अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष शुकतीर्थ डॉ.वीरपाल सहरावत व नमामि गंगे परियोजना के जिला प्रभारी लवकुश मिश्रा आदि ने जैविक खेती के लाभ पर प्रकाश डाला गया मेले में जिला सहकारी बैंक,नाना जी देशमुख ग्रामीण स्व रोज़गार प्रशिक्षण केन्द्र ,पशु चिकित्सा विभाग द्वारा भी स्टॉल लग्गकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी इस दौरान मुख्य रूप से ए डी ओ पंचायत चन्द्रप्रकाश शर्मा, एडीओ कृषि मदनपाल, संदीप कुमार, अंतिल, डॉ. अखिलेश, डॉ. रविदीप, डॉ. हेमेन्द्र, डॉ. हरेन्द्र सिंचाई विभाग के विपिन कुमार, कृषि अधिकारी फौजीराम मीणा, महेन्द्र चौहान, योगेश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।