मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने मारपीट कर नकदी व मोटरसाइकिल लूटी
भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
-मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला
मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी क्षेत्र में बदमाशों का आतंक जारी है। बदमाशों ने सुबह-सवेरे बाइक सवार युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की तथा नकदी व मोटरसाइकिल को छीन कर फरार हो गए। घायल हुए युवक को चिकित्सक के पास ले जाया गया। लूट की घटना की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर गहनता से जाँच की तथा सी. सीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर स्थित राजबाहे की पुलिया पर चार बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देकर दहशत फैला दी है। छपार थाना क्षेत्र के गाँव भेंसरहेड़ी निवासी शहजाद ने जानकारी देकर बताया कि गाँव के ही युवक उत्तराखंड क्षेत्र से ईंट का व्यवसाय करते हैं। गुरुवार की सुबह सवेरे पवन व अजमइन तथा आसमोहम्मद भोकरहेड़ी मार्ग द्वारा लक्सर क्षेत्र में ईंट पर खरीदने जा रहे थे आस मोहम्मद ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहा था तथा पवन व अजमईन मोटरसाइकिल द्वारा जा रहे थे। जैसे ही पवन व अजमइन भोकरहेड़ी-मजलिसपुर तोफिर मार्ग पर स्थित राजबाहे की पुलिया के पास पहुंचे तभी उन्हें चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर रोक लिया तथा डंडों से हमला कर अजमइन को घायल कर दिया अजमइन के पास रखी 32850 रुपये की नकदी व मोटरसाइकिल को बदमाशों ने छीन लिया। घायल अवस्था मे अजमईन जान बचाकर मजलिसपुर तोफिर की ओर भाग लिया तथा पवन भोकरहेड़ी की ओर दौड़ लिया। तभी पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहे आस मोहम्मद ने पवन को बदहवास हालत में देखा तो घटना की जानकारी की दोनों ने आगे जाकर अजमइन को सड़क किनारे घायल अवस्था मे पड़े पाया। घायल अजमइन को गाँव में लाकर चिकित्सक के पास ले जाया गया। पवन ने बताया कि चार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की जिसमें पवन को हल्की चोट आई तो अजमइन गम्भीर रूप से घायल हो गया। बदमाश नकदी व मोटरसाइकिल यूपी 12 एएक्स 6487 को छीनकर भोकरहेड़ी की ओर फरार हो गए। वहीं लूट की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर पहुँची भोपा पुलिस ने गहनता से जाँच की तथा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला है। सुबह सवेरे हुई लूटपाट की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। थाना प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला सन्दिग्ध प्रतीत होता है।
दो सप्ताह में लूट की दूसरी घटना ने सुरक्षा पर उठाए सवाल
भोकरहेड़ी क्षेत्र में लूटपाट की यह दूसरी घटना दो सप्ताह के भीतर घट जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। गत 27 मई को भोकरहेड़ी बाजार में मजलिसपुर तोफिर निवासी बुजुर्ग महिला से दो बदमाशों ने पचास हजार की लूट की अंजाम दिया था। जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से 15 दोनों बाद खुलासा कर दो बदमाशों को जेल भेजा है।दो राज्यों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।