भांजे संग अय्याशी.. पति को मौत की नींद सुलाया.. दफ़न कर नमक भरा.. अब पत्नि व उसका भांजा गया जेल

💔 सचेंडी कांड – रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात
UP में कानपुर देहात के सचेंडी के लालूपुर गांव से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
50 वर्षीय शिवबीर सिंह, जो मूल रूप से बांदा के मवई घाट के रहने वाले थे और गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते थे, को उनकी ही पत्नी लक्ष्मी ने अपने भांजे अमित के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
🔴 रिश्तों पर भारी पड़ा अवैध संबंध
गांव में रहने के दौरान लक्ष्मी और भांजे अमित के बीच नाजायज़ रिश्ते बन गए। इस बात का पता पति शिवबीर को चला तो दांपत्य जीवन में कलह बढ़ गया। शराब के नशे में झगड़े और मारपीट ने हालात बिगाड़ दिए। अंततः लक्ष्मी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
🔴 बेरहमी से हत्या और नमक से दफन
1 नवंबर 2024 की रात लक्ष्मी ने परिवार को चाय में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। सबके बेसुध होते ही अमित को बुलाकर मिलकर शिवबीर के सिर पर साबड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी।
दोनों ने शव को गांव से 500 मीटर दूर हरिपाल और देवपाल के बगीचे में गाड़ दिया और ऊपर से 12 किलो नमक डाल दिया ताकि शव जल्दी गल जाए।
🔴 बच्चों और मां को देते रहे झूठे दिलासे
बेटे आनंद ने जब बार-बार पिता का हाल पूछा तो लक्ष्मी ने कहा – “वे गुजरात फैक्ट्री चले गए हैं, नया नंबर है, याद नहीं।”
दादी सावित्री को भी यही बहाना सुनाया गया।
🔴 बहन ने दर्ज कराई गुमशुदगी, खुला राज़
जब लंबे समय तक शिवबीर का कोई पता नहीं चला तो उनकी बहन कांति ने 19 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो लक्ष्मी और भांजे अमित का सच सामने आया।
पूछताछ में लक्ष्मी टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली।
🔴 खुदाई में मिला कंकाल और लॉकेट
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बगीचे की खुदाई कराई। वहां से शिवबीर का कंकाल, बनियान और गले का लॉकेट बरामद हुआ। परिजनों ने लॉकेट से शव की पहचान की।
🔴 पुलिस की कार्रवाई
ACP शिखर कुमार ने बताया कि पत्नी लक्ष्मी और भांजे अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गांव के लोग इस सनसनीखेज वारदात से दहशत में हैं और कहते हैं – “जिस रिश्ते में विश्वास टूटा, वहां से इंसानियत भी मर गई।”
गांव में मातम, परिजन बेसुध
सचेंडी के लालूपुर गांव में 50 वर्षीय शिवबीर सिंह की हत्या का खुलासा होते ही मातम पसर गया है।
बहन कांति और मां सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है। कांति का कहना है – “अगर पहले पुलिस हमारी बात सुन लेती, तो शायद भाई की हड्डियां मिट्टी में दबकर न मिलतीं।”
🔴 बच्चे सदमे में...
बड़े बेटे आनंद ने बताया कि वह कई बार मां से पिता का हाल पूछता रहा लेकिन हमेशा झूठ सुनना पड़ा। अब सच सामने आया तो पैरों तले ज़मीन खिसक गई। छोटे बच्चों को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे।
🔴 गांव वालों का गुस्सा…
गांव के लोग लक्ष्मी और अमित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है – “रिश्तों के नाम पर ऐसा पाप करने वालों को उम्रकैद से भी बड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
🔴 पुलिस की अगली कार्रवाई..
ACP शिखर कुमार ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अब कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी चल रही है।
पुलिस कानूनी राय लेकर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार साबड़ और नमक खरीदने की दुकानों की भी तफ्तीश कर रही है।
🔴 कोर्ट ट्रायल में नजरें टिकीं
परिजनों को उम्मीद है कि अदालत से उन्हें न्याय मिलेगा।
वहीं कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला “हत्या की साजिश और सबूत मिटाने” की धाराओं में आएगा और आरोपियों को कड़ी सजा हो सकती है।